ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव 2019: राबर्ट्सगंज में जारी है मतदान, उत्साहित दिखे वोटर - voting started on robertsganj lok sabha seat

जिले में सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन सुबह सात बजे से ही लगनी शुरू हो गई. वहीं इस दौरान उत्साहित दिखे मतदाताओं ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

राबर्ट्सगंज में शुरू हुआ मतदान
author img

By

Published : May 19, 2019, 9:18 AM IST

सोनभद्र: जिले की लोकसभा सीट पर रविवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इस दौरान मतदाता सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदान स्थल पर वोट करने पहुंचे. वहीं जिले की लोकसभा सुरक्षित सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 16,92,508 मतदाता करने जा रहे हैं.

मतदाताओं ने किया मतदान.

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर जारी है मतदान

  • राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में सोनभद्र जिले की चार विधानसभा घोरावाल, राबर्ट्सगंज, ओबरा और दुद्धी में कुल 13,24,990 मतदाता शामिल हैं तो वहीं चंदौली जिले की एक विधानसभा चकिया के 3,67,518 मतदाता शामिल हैं.
  • जिसके लिए कुल 1895 मतदेय स्थल और 1259 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 हजार पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स, सीआरपीएफ के जवानों की मतदान स्थल पर तैनाती की गई है.

सोनभद्र: जिले की लोकसभा सीट पर रविवार सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इस दौरान मतदाता सुबह से ही अपने घरों से निकलकर मतदान स्थल पर वोट करने पहुंचे. वहीं जिले की लोकसभा सुरक्षित सीट पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 16,92,508 मतदाता करने जा रहे हैं.

मतदाताओं ने किया मतदान.

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर जारी है मतदान

  • राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में सोनभद्र जिले की चार विधानसभा घोरावाल, राबर्ट्सगंज, ओबरा और दुद्धी में कुल 13,24,990 मतदाता शामिल हैं तो वहीं चंदौली जिले की एक विधानसभा चकिया के 3,67,518 मतदाता शामिल हैं.
  • जिसके लिए कुल 1895 मतदेय स्थल और 1259 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
  • सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 हजार पुलिस बल, पैरामिलिट्री फोर्स, सीआरपीएफ के जवानों की मतदान स्थल पर तैनाती की गई है.
Intro:Anchor- रावर्टसगंज लोकसभा सुरक्षित सीट (80) से कुल 12 प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 16,92,508 मतदाता करेंगे ।राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में सोनभद्र जिले की चार विधानसभा घोरावाल,राबर्ट्सगंज, ओबरा और दुद्धी में कुल 13,24,990 मतदाता शामिल है तो वही चंदौली जिले की एक विधानसभा चकिया के 3,67,518 मतदाता शामिल है । 12 प्रत्यासियो के भाग्य के फैसले का प्रारंभ प्रातः 7:00 बजे से शुरू हो गया है। जिसके लिए मतदाता मतदान केंद्रों पर लाइन लगा के मतदान के लिए खड़े हैं साथ ही पोलिंग बूथ अधिकारियों ने समय से मतदान शुरू करा दिया है।


Body:Vo1-रावर्टसगंज लोकसभा सुरक्षित सीट (80) से कुल 12 प्रत्यासी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला राबर्टसगंज सुरक्षित (80)लोकसभा सीट के 16,92,508 मतदाता करेंगे , जिसके लिए कुल 1895 मतदेय स्थल व 1259 मतदान केंद्र बनाए गए है। राबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र में सोनभद्र जिले की चार विधानसभा घोरावाल( 400/सामान्य),राबर्ट्सगंज (401/सामान्य), ओबरा (402/Sकि3) और दुद्धी (403/St) में कुल 13,24,990 मतदाता शामिल है तो वही चंदौली जिले की एक विधानसभा चकिया (383) के 3,67,518 मतदाता शामिल है।इसके साथ ही सोनभद्र जिले में कुल 1475 मतदेय स्थल व 939 मतदान केंद्र बनाये गए है।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से 13 हजार पुलिस बल,पैरामिलिट्री फोर्स,सीआरपीएफ के जवान ड्यूटी पर मुस्तैत है । 12 प्रत्यासियो के भाग्य के फैसले का प्रारंभ प्रातः 7:00 बजे से शुरू हो गया है। जिसके लिए मतदाता मतदान केंद्रों पर लाइन लगा के मतदान के लिए खड़े हैं साथ ही पोलिंग बूथ अधिकारियों ने समय से मतदान शुरू करा दिया है।इस संबंध में मतदाताओं ने बताया कि विकास के मुद्दे पर मतदान किया जा रहा है।आज सुबह-सुबह घोरावाल विधानसभा के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय देवरी खुर्द के बूथ संख्या 360 पर पहुचा जहां सुबह से ही पुरुष व महिला मतदाताओं की लंबी भीड़ लगी हुई थी।यहां पर कुल 1021 मतदाता है जिसमे से 483 महिला और 544 पुरुष मतदाता सामिल है जबकि एक अन्य श्रेणी में है।


Conclusion:Vo2-मतदान करने जा रहे लोगी का कहना है कि उस बार किसानों व मंगाई म मुदा रहेगा तो वही कुछ लोग भ्रष्टाचार को मुद्दा मां रहे है।

Byte-राम अवध तिवारी(मतदाता)
Byte-विवेक पांडेय(मतदाता)

Vo3- वही वितुंग करने जा रहे मतदाताओं के सामने मतदान पर्ची भी मुद्दा है जिनके पास मतदान पर्ची नही है उन्हें मतदान से रोका जा रहा है।

Byte-रामनरायन गुप्ता(मतदाता)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.