एटा: इस लोकसभा सीट में 5 विधानसभा आती हैं. 2 विधानसभा एटा जिले में पड़ती हैं जबकि 3 विधानसभा कासगंज जिले में आती हैं. लोकसभा सीट में पड़ने वाली तकिया होली गेट मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे से ही मतदान करने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है.
बुजुर्ग, युवा, महिलाएं सभी लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. लोग हाथों में मतदाता पहचान पत्र लिए लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. महिलाओं में मतदान को लेकर अलग ही जज्बा दिखाई पड़ रहा है.
वहीं मतदान करने पहुंचे पुरुष भी यह कहते नजर आए कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए एक निडर सरकार लानी है, जिसके लिए सभी को मतदान करने की जरूरत है. सबसे पहले मतदान करना चाहिए, बाकी काम बाद में करना चाहिए.