बरेली: बहेड़ी थाने के एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें थाने की बैरक में सिपाही शंकर लाल किसी मामले में एक व्यक्ति से रुपये ले रहा था और पांच सौ रुपये और देने की बात कह रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि वायरल वीडियो में रिश्वत लेने वाला सिपाही कोतवाल धनंजय सिंह का बहुत खास है.
वीडियो वायरल की खबर जैसे ही थाने के सिपाहियों को लगी तो उनमें खलबली मची हुई है. जब सिपाही से संपर्क करने की कोशिश की गई तो न तो वह सिपाही थाने में मिला न ही उसने फोन रिसीव किया. सीओ बहेड़ी आलोक अग्रहरि ने बताया कि सिपाही शंकरलाल को सस्पेंड कर दिया गया है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई और सस्पेंड करने की संस्तुति एसएसपी को भेजी गई थी. बहेड़ी इंस्पेक्टर से मामले में रिपोर्ट तलब की गई है.
प्रथम दृष्टया जांच में सिपाही दोषी पाया गया है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है. आगे की कार्यवाही पूर्ण जांच होने के बाद की जाएगी. यदि थाने में सिपाही के खिलाफ रुपए लेने की शिकायत किसी की ओर से की जाती है तो सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
-संसार सिंह, एस पी ग्रामीण