ETV Bharat / briefs

एयर स्ट्राइक का अनोखा जश्न, चाय वाले ने आधे घंटे तक दुकान का सामान किया फ्री

महराजगंज में सेना के पराक्रम पर एक चाय वाले ने अजीब तरीके से अपनी खुशी जाहिर की है. चायवाले ने जश्न मनाते हुए अपने दुकान का सामान आधे घंटे तक के लिए फ्री कर दिया.

एयर स्ट्राइक पर चायवाले का अनोखा जश्न.
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 1:06 PM IST

महराजगंज: भारतीय एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश में जश्न का माहौल है. लोग पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं जिले में एक चाय वाले के जश्न मनाने का अपना अलग ही अंदाज देखने को मिला. चाय वाले ने अपनी दुकान का सामान आधे घंटे फ्री करके एयर स्ट्राइक का जश्न मनाया.

एयर स्ट्राइक पर चायवाले का अनोखा जश्न.
चाय वाले ने जश्न मनाते हुए आधे घंटे तक अपने दुकान का सामान फ्री कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दुकान से जो भी लेकर खाया उसके पैसे उन्हें नहीं देने पड़े. चाय वाले का कहना है कि ऐसा उसने एयरफोर्स द्वारा देश के 40 रणबांकुरों की मौत का बदला लिए जाने के खुशी में किया.

जिले में आधे घंटे तक अपनी दुकान का सामान फ्री करने वाले युवक ने बीए की पढ़ाई की है. जिसने बीते साल ही शहर में मिठाई की दुकान डाली है. वहीं शहर के लोगों ने चाय वाले के इस कार्य की सराहना की है.

महराजगंज: भारतीय एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देश में जश्न का माहौल है. लोग पटाखे फोड़कर और एक दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं जिले में एक चाय वाले के जश्न मनाने का अपना अलग ही अंदाज देखने को मिला. चाय वाले ने अपनी दुकान का सामान आधे घंटे फ्री करके एयर स्ट्राइक का जश्न मनाया.

एयर स्ट्राइक पर चायवाले का अनोखा जश्न.
चाय वाले ने जश्न मनाते हुए आधे घंटे तक अपने दुकान का सामान फ्री कर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने दुकान से जो भी लेकर खाया उसके पैसे उन्हें नहीं देने पड़े. चाय वाले का कहना है कि ऐसा उसने एयरफोर्स द्वारा देश के 40 रणबांकुरों की मौत का बदला लिए जाने के खुशी में किया.

जिले में आधे घंटे तक अपनी दुकान का सामान फ्री करने वाले युवक ने बीए की पढ़ाई की है. जिसने बीते साल ही शहर में मिठाई की दुकान डाली है. वहीं शहर के लोगों ने चाय वाले के इस कार्य की सराहना की है.

Intro:भारतीय एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के बाद देश में जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हो गया जश्न मनाने का भी अपना अपना मिजाज होता है कोई पटाखे फोड़ कर जश्न मना रहा है तो कोई ढोल नगाड़े किताब पर थिरक कर जश्न मना रहा है लेकिन यूपी के महाराजगंज में एक चाय वाले का जश्न मनाने का अपना अलग ही अंदाज है


Body:जिले के एक चाय वाले ने अपने दुकान का सामान आधे घंटे फ्री करके जश्न मनाया आधे घंटे तक दुकान पर सम्मान फ्री था जिसको जो मर्जी वह दुकान से लेकर खा ले उसके पैसे नहीं लग रहे थे आखिर जश्न क्यों ने मने भारतीय एयरफोर्स में जो देश 40 रणबांकुरे के मौत का बदला जो लिया था


Conclusion:जिले में आधे घंटे तक चाय वाले ने मुफ्त में दिया सामान भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर खुशी से गदगद शहर के सिंचाई कॉलोनी के पास चाय की दुकान करने वाले सत्यम वर्मा ने आधे घंटे तक सभी को मुफ्त में जलपान कराया b.a. पास सितंबर माह दुकान पर आने वाले लोगों का स्वागत भारत माता की जय घोष के साथ किए दुकान पर चाय समोसा पेड़ा की बिक्री करीब आधे घंटे तक मुफ्त में हुई सत्यम वर्मा के इस प्रयास की शहर के लोगों ने सराहना की लोगों ने भारत माता की जय शहीद जवान अमर रहे के नारे भी लगाए सत्यम वर्मा ने बताया कि सेना की कार्रवाई से मन गदगद हो उठा है और ऐसे में विचार आया कि आधे घंटे तक सब को मुफ्त में चाय पिलाया जाए

बाईट। सत्तन वर्मा। दुकानदार

Note.. feed on ftp

folder name . MRJ.JASHN

assignment se feed ftp par managa gaya hai
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.