अमेठी: भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में भाजपा ने 184 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया है. जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ेंगी. 2014 के लोकसभा चुनाव में हार जाने के बाद भी स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय थी.
बता दें कि स्मृति ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के विरुद्ध चुनाव लड़ा था और बहुत कम अंतर से चुनाव हार गयी थी. चुनाव हारने के बाद भी स्मृति ईरानी के अमेठी में सक्रिय होने के कारण उन्हें दोबारा राहुल गांधी के विरुद्ध लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अमेठी में उतारा गया है.
भाजपा मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह ने बताया कि स्मृति ईरानी का जो मुद्दा है वह विकास का है. 2014 में जब स्मृति ईरानी चुनाव लड़ने के लिए आयी थी तो उन्होंने कहा था कि जो कांग्रेस के खानदान ने अमेठी में अपनी निष्क्रियता से यहा का विकास रोका है. अगर मैं जीत गयी तो उसे आगे ले जाऊंगी. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी कई बार कहा कि मोदी सरकार में विकास के कार्यों को बढ़ाऊंगी और हुआ भी यही. 2014 में चुनाव हारने के बाद भी लगभग चालीस से बयालीस बार पिछले पांच सालों में स्मृति ईरानी दौरा कर चुकी हैं. उन्होंने विकास के कई योजनाओं का शुभारंभ किया.