उन्नाव: निरीक्षण भवन में उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और भाजपा के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील साजन ने उन्नाव में 51 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण किया. कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने फीता काटकर की.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अजीत डोभाल पर उठने वाले सवालों का खंडन करते हुए कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि सरकार को एयर स्ट्राइक के सबूत देने चाहिए, उन्हें यह नहीं पता कि सरकार से सबूत मांगने का अधिकार किसी को नहीं है.

उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी का 'सबका साथ सबका विकास' का जादू सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. राज ठाकरे के अजीत डोभाल पर दिये गए बयान की जांच के मामले में साक्षी महाराज बचते नजर आए उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है.