जौनपुर: जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर लोकसभा के छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. जनपद में कुल 3 हजार 455 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिनमें 391 क्रिटिकल बूथ हैं, तो वहीं 53 बलरेबल श्रेणी के हैं. जिनपर पोलिंग बूथों पर पुलिस और प्रशासन की खास नजर रहेगी. वहीं इन पोलिंग बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं. साथ ही इस श्रेणी के बूथों के लिए CPMF सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे. इसके साथ इन बूथ पर बवाल होने की स्थिति में सुरक्षा बलों को विशेष अधिकार भी दिए गए हैं.
सभी संवेदनशील बूथों की बढ़ाई गई सुरक्षा-
- जिले में 391 संवेदनशील बूथों की संख्या.
- संवेदनशील पोलिंग बूथों पर रहेगी सीपीएमएफ (CPMF) की विशेष सुरक्षा.
- माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ-साथ सीसीटीवी से भी रखी जाएगी नजर.
- प्रशासन निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रशासन ने की पूरी तैयारी.
- संवेदशील पोलिंग बूथों पर तैनात सुरक्षा बलों को दिया गया विशेष अधिकार.