सीतापुर:जनपद के सिधौली तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सूबे कीकैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुंची थी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने सम्बोधन मेंएकवकील केरोजमर्रा के हालातों का जिक्र करते हुये कहा कि इनको हर रोज मुअक्किलों की परीक्षा में पास होना पड़ता है. बीते दिनोंसीतापुर बार एसोसिएशन में वकीलों और पुलिस की हाथापाई के बादएसोसिएशन की निवेदन पररीता बहुगुणा जोशी ने नवनियुक्त सदस्योंके शपथ ग्रहण समारोह में अपनीउपस्थिति दर्ज करायी.
राम मंदिर निर्माण श्रीमतीजोशी कहा कि मामला न्यायालय में है लेकिनयह मेरेविचार सेराम मन्दिर निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा किहाईकोर्ट ने साल 2010 मेंइस मामले में अपने फैसले मंदिर निर्माण के फैसले पर मुहर भी लगायाथाअब यह मामलासुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है धीरज धरिये सकारात्मक फैसला आयेगा.