ETV Bharat / briefs

सीतापुर: बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंची कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी

बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रीता बहुगुणा जोशी ने अधिवक्ता समाज के बारे बोलते हुये कहा कि अधिवक्ता रोज कुआं खोदते हैं और रोज पानी पीते हैं.

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी.
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 9:14 AM IST

सीतापुर:जनपद के सिधौली तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सूबे कीकैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुंची थी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने सम्बोधन मेंएकवकील केरोजमर्रा के हालातों का जिक्र करते हुये कहा कि इनको हर रोज मुअक्किलों की परीक्षा में पास होना पड़ता है. बीते दिनोंसीतापुर बार एसोसिएशन में वकीलों और पुलिस की हाथापाई के बादएसोसिएशन की निवेदन पररीता बहुगुणा जोशी ने नवनियुक्त सदस्योंके शपथ ग्रहण समारोह में अपनीउपस्थिति दर्ज करायी.

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी.
अधिवक्ता समाज के बारे में बोलते हुये श्रीमती जोशी ने कहा कि एक अधिवक्ता रोज कुआं खोदता है रोज पानी पीता है. अदालतीसुनवाई के दौरानएक मुकदमाहारनेउसका प्रभावचार मुकदमोंपरपडता है. लोकतंत्र केन्यायपालिका वाले स्तंभ के प्रहरी के रुप मेंएक अधिवक्ता की भूमिका अहम है. इस दौरान लंबित मुकदमों का जिक्र करते हुयेउन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष पांच करोड़मुकदमेंफाइल होते हैंजिसमें से मात्र दो करोड़मुकदमों का हीनिस्तारणहो पाताहै.

राम मंदिर निर्माण श्रीमतीजोशी कहा कि मामला न्यायालय में है लेकिनयह मेरेविचार सेराम मन्दिर निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा किहाईकोर्ट ने साल 2010 मेंइस मामले में अपने फैसले मंदिर निर्माण के फैसले पर मुहर भी लगायाथाअब यह मामलासुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है धीरज धरिये सकारात्मक फैसला आयेगा.

सीतापुर:जनपद के सिधौली तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में सूबे कीकैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुंची थी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने सम्बोधन मेंएकवकील केरोजमर्रा के हालातों का जिक्र करते हुये कहा कि इनको हर रोज मुअक्किलों की परीक्षा में पास होना पड़ता है. बीते दिनोंसीतापुर बार एसोसिएशन में वकीलों और पुलिस की हाथापाई के बादएसोसिएशन की निवेदन पररीता बहुगुणा जोशी ने नवनियुक्त सदस्योंके शपथ ग्रहण समारोह में अपनीउपस्थिति दर्ज करायी.

कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी.
अधिवक्ता समाज के बारे में बोलते हुये श्रीमती जोशी ने कहा कि एक अधिवक्ता रोज कुआं खोदता है रोज पानी पीता है. अदालतीसुनवाई के दौरानएक मुकदमाहारनेउसका प्रभावचार मुकदमोंपरपडता है. लोकतंत्र केन्यायपालिका वाले स्तंभ के प्रहरी के रुप मेंएक अधिवक्ता की भूमिका अहम है. इस दौरान लंबित मुकदमों का जिक्र करते हुयेउन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष पांच करोड़मुकदमेंफाइल होते हैंजिसमें से मात्र दो करोड़मुकदमों का हीनिस्तारणहो पाताहै.

राम मंदिर निर्माण श्रीमतीजोशी कहा कि मामला न्यायालय में है लेकिनयह मेरेविचार सेराम मन्दिर निर्माण होना चाहिए. उन्होंने कहा किहाईकोर्ट ने साल 2010 मेंइस मामले में अपने फैसले मंदिर निर्माण के फैसले पर मुहर भी लगायाथाअब यह मामलासुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है धीरज धरिये सकारात्मक फैसला आयेगा.

Intro:सीतापुर।गुरुवार को जनपद के सिधौली तहसील सभागार में बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समाह रोह में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी पहुची।इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने सम्बोधन में हका कि वकील अपने कर्यो में बहुत अधिक संघर्ष है।


Body:लोग समजते है कि अधिवक्ता का जीवन बहुत अच्छा है और वह बहुत पैसा कमाते है.लेकिन अधिवक्ता रोज कुवा खोदते है और रोज पानी पीते है. अप लोगों की तो रोज परीक्षा होती है.अदालत में जज के सामने और बैठ कर आप को नम्बर देता हे आप का मौकिल क्योंकि कि एक आप केश हारत है तो आप के चार केशों पर प्रभाव पडता है. सबिधान की रक्षा करने का अधिकार उसका कर्तव्य इन सांसदो,विधायको जनप्रतिनिधियों को तो उसकी रक्षा सबसे अच्छा जो करते है वह न्यायालय और उससे जुडे जज व अधिवक्ता करते है. आप भारते के संविधान के रक्षक के रूप में है. और इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष पांच करोण केश फाईल होते है. इस में से मात्र दो लाख केश के निस्तारण ही हो पाते है.जिस से प्रति वर्ष करोडों केश बडते जाते है.
राम मंदिर निर्माण के विषय में जब पूछा गया तो मंत्री रीता बहुगुणा जोशी कहा कि मामला न्यायालय में है देखिए सरकार भी बोल चुकी है. पार्टी भी बोल चुकी है. मामला न्यायालय में है. यह मेरा शैधानतिक निर्णय है कि राम मन्दिर होना चाहिए और अयोध्या में होना चाहिए और हमारी मैनोफ्रचर में रहता है. परतु जब न्यायालय इस की सुनवाई कर रहा है. हमे प्रतिक्षा करनी चाहिए. हाईकोर्ट ने इस में जजमेंट दिया है हमे लगता बहुत सही निर्णय दिया था. अब सुप्रीम कोर्ट क्या निर्माण देता है उस के बाद हम लोग तैय करगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.