लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा है कि कोरोना संकट काल के बीच कालाबाजारी और मिलावटखोरों के हौसले बढ़े हुए हैं. कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी और नकली दवाएं बेचने वालों का धंधा तेज हो गया है. इसे रोकने को लेकर राज्य की योगी सरकार मौन धारण किए हुए है.
इसके चलते गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवारों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा है तो वहीं दलहन, तिलहन, साग, सब्जियों, फलों, आटा, ब्रेड के दामों में वृद्धि हो रही है. जनता की जेब पर डाका डाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ACS गृह अवनीश अवस्थी के इंजीनियर पिता का निधन
मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो
अशोक सिंह ने कहा कि दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ना और मिलावटखोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई ना करने से इन लोगों के हौसले बढ़े हुए हैं. जनता के कष्टों की सरकार अनदेखी कर रही है. कहा कि महंगाई की मार से पीड़ित जनता का एक बड़ा वर्ग रोटी के संकट से दो-चार होने के लिए विवश होकर त्राहिमाम कर रहा है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ऑक्सीजन व जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी व चोरी करने वाले बेलगाम हैं. दूसरी तरफ दैनिक उपभोग की आवश्यक जरूरत के दलहन, तिलहन के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं. उन्होंने सरकार से रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दामों को तत्काल नियंत्रित करने के साथ कोरोना के इस भीषण संकटकाल में कालाबाजारी, मिलावटखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
प्रदेश अध्यक्ष ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के पिताजी आदित्य कुमार अवस्थी के असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.