उन्नाव: शहर में कूड़े का कोई डंपिंग प्लान न होने की वजह से शहरवासी मुसीबत झेलने को मजबूर हैं. नगरपालिका की गाड़ियां जगह-जगह कूड़े को डंप कर रही हैं. इस वजह से न सिर्फ प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है बल्कि लोग कूड़े की सड़न से बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं.
- काशीराम सिविल लाइंस के बाग खेड़ा से लेकर अन्य इलाकों में जगह-जगह कूड़ा डंप किया जा रहा है.
- कूड़े की दुर्गन्ध से शहरवासी परेशान हैं.
- शहर के लोग कूड़े की वजह से बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं.
- लोगों का आरोप है कि नगरपालिका सड़क के किनारे कूड़ा डंप कर रहा है.
अधिकारियों के अनुसार शहर के बाहर कूड़े का डंपिंग प्लान बनाया गया है, लेकिन हकीकत उससे कहीं अलग है और शहर में जगह-जगह कूड़ा डंप किया हुआ नजर आ रहा है.