लखनऊ: रमजान के दिन परवान चढ़ चुके हैं. ऐसे में जहां खाने-पीने की बाजारें रात भर गुलजार है. वहीं इस पाक महीने में टोपियों की बाजार में भी रौनक दिखाई दे रही है. इस पवित्र महीने में मस्जिदों में जहां हुजूम देखने को मिल रहा है तो वहीं इबादतगुजारों के सिरों पर नई और खूबसूरत टोपियां भी देखी जा रही हैं.
- लखनऊ के बाजार इन दिनों टोपियों से गुलजार है. रमजान के चलते टोपियों की खरीददारी में बढ़ोत्तरी हुई है.
- पुराने लखनऊ की बाजार में 40 रुपये से लेकर 700 रुपये तक कि टोपी इन दिनों उपलब्ध है.
- बाजार में अलिफ, फारूक, आजम, अल फरीला, पाकीजा, बेंत टोपी, प्लास्टिक टोपियों की मांग लोगों में बढ़ी है.
- अमीनाबाद, रकाबगंज, फूल वाली गली, अगबारिगेट और विक्टोरिया स्ट्रीट की दुकानों में लोगों में भारी भीड़ देखी जा रही है.
- वहीं देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लखनऊ की टोपी बाजार में जमकर बिक रही हैं.
- तुर्की, बांग्लादेश, पाकिस्तान से आई टोपियां भी लखनऊ की बाजार में चार चांद लगा रही है.
- हालांकि चीनी टोपियां भी बाजार में उलपब्ध हैं जो सबसे सस्ती बिक रही है.
इसके साथ ही मस्जिदों में रखवाने के लिए लोग प्लास्टिक टोपियां खरीदने ज्यादा तादाद में आ रहे हैं. वहीं गर्मी को देखते हुए सूती टोपी की भी मांग बढ़ गई है.