संतकबीरनगर: जिले में जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक 40 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. तो वहीं बीच बचाव में आए दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग भी घायग हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- जमीनी विवाद में दबंगों ने की एक 40 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या.
- बीच बचाव करने आए दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल.
- सुरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति का पट्टीदारों से चल रहा था विवाद
- शौच के लिए गए तो पहले से ही घात लगाए बैठे लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की युवक की हत्या.
- परिजनों को सूचना मिली तो दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई और इसी बीच सुरेंद्र यादव की दर्दनाक मौत हो गई.
- दोनों गुटों में जमकर मारपीट होने के कारण लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
- घायल हुए लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया .
- उच्च पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया की वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.