ETV Bharat / briefs

बदायूं: बिजली लाइन की चपेट में आने से बग्घी सवार समेत 2 घोड़ों की मौत

बदायूं में बारात से लौट रही बग्घी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे एक युवक और दो घोड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को देने की कोशिश की, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.

author img

By

Published : Mar 5, 2019, 11:50 PM IST

बिजली विभाग

बदायूं: बारात पहुंचाने के बाद वापस लौट रही बग्घी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इस हादसे में बग्घी चला रहे चालक और दो घोड़ों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को देने की कोशिश की, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.


मामला बिसौली थाना क्षेत्र के मदन जुड़ी गांव का है. यहां सोमवार रात बारात चढ़ाकर लौट रहे घोड़ा बग्घी चालक नेत्रपाल सहित दो घोड़ों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जब घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग को देनी चाही तो विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों का फोन ही रिसीव नहीं किया. जिसे लेकर मृतक के परिजनों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष है.

हाईटेंशन की चपेट में आने से एक युवक की मौत.


वहीं घटना पर मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका भाई पास के ही गांव के बारात में बग्घी लेकर आया था. बारात चढ़ाने के बाद वह वापस जा रहा था. तभी बग्घी 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे बग्गी चालक और घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में एसडीएम का कहना है कि उन्होंने मौके पर लेखपाल और कानूनगो को भेज कर जांच करवाई है. जो भी औपचारिकताएं हैं उनको पूरा कर विद्युत विभाग से जो भी देय नियमानुसार होता है, दिलाने की जल्द से जल्द कोशिश की जाएगी. साथ ही मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उसी से वसूली करके पैसा पीड़ित परिवार को दिया जायेगा.

बदायूं: बारात पहुंचाने के बाद वापस लौट रही बग्घी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई. इस हादसे में बग्घी चला रहे चालक और दो घोड़ों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को देने की कोशिश की, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया.


मामला बिसौली थाना क्षेत्र के मदन जुड़ी गांव का है. यहां सोमवार रात बारात चढ़ाकर लौट रहे घोड़ा बग्घी चालक नेत्रपाल सहित दो घोड़ों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. जब घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बिजली विभाग को देनी चाही तो विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों का फोन ही रिसीव नहीं किया. जिसे लेकर मृतक के परिजनों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष है.

हाईटेंशन की चपेट में आने से एक युवक की मौत.


वहीं घटना पर मृतक के परिजनों का कहना है कि उनका भाई पास के ही गांव के बारात में बग्घी लेकर आया था. बारात चढ़ाने के बाद वह वापस जा रहा था. तभी बग्घी 11 हजार हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई. जिससे बग्गी चालक और घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में एसडीएम का कहना है कि उन्होंने मौके पर लेखपाल और कानूनगो को भेज कर जांच करवाई है. जो भी औपचारिकताएं हैं उनको पूरा कर विद्युत विभाग से जो भी देय नियमानुसार होता है, दिलाने की जल्द से जल्द कोशिश की जाएगी. साथ ही मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उसी से वसूली करके पैसा पीड़ित परिवार को दिया जायेगा.

Intro:नोट--UP_BADAUN_SAMEER_5.3.19_BIJLI LAIN SE MOT----ftp से 1 बाइट और 3 विसुअल फाइल भेजी है।


बदायूं बारात चढ़ा कर वापस जाते समय बारात की बुग्गी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई जिससे बुग्गी चला रहे चालक और दो घोड़ों की मौत हो गई, बारात बिसौली के गांव मदन जुड़ी में आई थी, बिजली के तार की चपेट में आने के बाद देखते ही देखते बुग्गी के चालक सहित दोनों घोड़ों की जान चली गई,घटना से मृतक बुग्गी चालक के परिजनों में विधुत विभाग के खिलाफ रोष है।


Body:पूरा मामला बिसौली थाना क्षेत्र के गांव मदन जुड़ी का है यहाँ बीती रात बारात चढ़ाकर लौट रहे घोड़ा बग्गी चालक नेत्रपाल सहित दो घोड़ों की हाईटेंशन बिजली का तार बग्गी से छू जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जब घटना की जानकारी बिजली विभाग को ग्रामीणों ने देनी चाही तो विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों का फोन ही रिसीव नहीं किया।

बहीं घटना पर मृतक बग्गी चालक के परिजनों का कहना है कि,हमारा भाई गाँव मे बारात में बग्गी ले कर आया था बारात चढ़ाने के बाद वह वापस जा रहा था तभी बग्गी काफी नीचे लटक रहे 11 हजार की लाईन के चपेट में आ गई जिससे बग्गी चला रहा हमारा भाई और दोनों घोड़ों की मौत हो गई।

बाइट---मृतक बग्गी चालक का भाई


Conclusion:बहीं पूरे मामले पर एस डी एम बिसौली का कहना है कि हमने मोके पर लेखपाल,और कानूनगो कोभेज कर जांच करवाई है, जो भी औपचारिकतायें है उनको पूरा करा कर विधुत विभाग से जो भी देय नियमानुसार होता है दिलाने की जल्द से जल्द कोशिश करूंगा।

बाइट--किशोर गुप्ता (एस डी एम बिसौली)

पूरे मामले पर विधुत बिभाग के अधिशासी अभियंता मधुप श्रीवास्तव का कहना है कि अभी मेरी बिसौली के जे ई से बात हुई है,इस मामले की हम लोग विधुत सुरक्षा से जांच करवायेंगे उसके बाद जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, और उसी से वसूली करके पैसा पीड़ित परिवार को दिया जायेगा।

बाइट--मधुप श्रीवास्तव (अधिशासी अभियंता)


समीर सक्सेना
बदायूँ
9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.