लखनऊ: अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पहले चरण की पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. विश्वविद्यालय ने यह भी सूचना जारी की है कि 25 सितंबर से होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लोड कर दिए गए हैं. वेबसाइट के माध्यम से सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
दरअसल, विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए थे. जिसमें 608 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था. इसके आधार पर लखनऊ और नोएडा में दो सेंटर पर प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि लखनऊ में बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एवं नोएडा में जेएसएस को सेंटर बनाया गया है. लखनऊ में 398 व नोएडा में 210 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा ऑनलाइन होगी.
अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ आर के सिंह ने बताया कि नंदिनी नगर टेक्निकल कैंपस गोंडा, केएमजी मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद व ऋषि चड्ढा विश्वास गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद, सचदेवा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मथुरा को स्थाई रूप से बंद करने के बाद यहां के स्टूडेंट को पास के कालेजों में समायोजित किया जाना है. वहीं खाली सीटों के सापेक्ष पास के संबंधित संस्थानों में 24 सितंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं, जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.