रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन संबंधी लीगल डॉक्यूमेंट फाइल कराने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता के.सी कौशिक ने ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा राहुल गांधी को दोहरी नागरिकता संबंधी नोटिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भेजी गई है.
सुनिये क्या कहा राहुल गांधी के वकील ने-
- राहुल गांधी को दोहरी नागरिकता संबंधी नोटिस लोकसभा को देखते हुए भेजी गई.
- भाजपा कथित रूप से जिस ब्रिटिश कंपनी का जिक्र कर रही है वह वर्ष 2009 से ही अस्तित्व में नहीं है.
- पहले ही सरकारी दस्तावेजों में किया जा चुका है उल्लेख.
- मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के माध्यम से भेजी गई नोटिस राजनीति से प्रेरित है.
- इस नोटिस का कोई बड़ा कानूनी आधार नहीं.
- राहुल गांधी जन्म से भारतीय है और इसे नकारा नहीं जा सकता.
''अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से 22 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन संबंधी आपत्तियों को खारिज किए जाने का निर्णय दिए जाने के बाद एमएचए को अब इस विषय में नोटिस देने की याद आई है. यह अपने आप में दर्शाता है कि सभी गतिविधियां राजनीति से प्रेरित होने के अलावा चुनावों को प्रभावित किए जाने की मंशा से गढ़ी जा रही है.''
के.सी कौशिक, राहुल गांधी के वकील