लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम लोक प्रहरियों का मानदेय 1000 रुपये बढ़ा दिया है. अब ग्राम प्रहरी को प्रत्येक माह ढाई हजार रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि ग्राम प्रहरियों को साइकिल, डंडा और कपड़े समेत अन्य सुविधाएं भी दी जाएं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयोजित लोक प्रहरी सम्मेलन में ग्राम लोक प्रहरियों का मानदेय 1000 रुपये बढ़ा दिया हैं. उन्होंने ग्राम प्रहरियों के मानदेय को पहले चरण में 1500 से 2500 किए जाने की घोषणा की. इसके अलावा साइकिल, कपड़ा, जूता और वर्दी भी देने की घोषणा की.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हम चौकीदार कहने में संकोच करते थे. मगर जब प्रधानमंत्री मोदी खुद को देश का चौकीदार कह रहे हैं, तो हमें अब आपको चौकीदार कहने में कोई बुराई नहीं दिखती. उन्होंने कहा कि अगर गांव का चौकीदार भी सही से काम करें तो कई समस्याओं का खात्मा अपने आप हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने ग्राम प्रहरियों को सलाह दी कि वह अगर अपने गांव में अवैध खनन, अवैध शराब का धंधा या अन्य चीजें देखें तो वह थानेदार को तत्काल बताने का काम करें. इससे तमाम चीजें ठीक हो सकती हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा जिन गरीबों के पास आवास नहीं था, उनको प्रधानमंत्री आवास योजना दिया गया. रसोई गैस कनेक्शन भी प्रधानमंत्री ने दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रहरियों को चौकन्ना रहने के लिए कहा. साथ ही कहा कि वह अपनी उपयोगिता साबित करें, तो शासन उनके प्रति खुद गंभीर होगा.