ETV Bharat / briefs

लखीमपुर खीरी:  धौरहरा लोकसभा सीट से बसपा लगायेगी दांव

आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बेकरार दिख रही है. होना भी चाहिये क्योंकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के बीच बसपा शून्य में सिमट कर रह गयी थी. सूबे में बदलते राजनैतिक आइने के बीच बसपा-सपा की नयी-नवेली जोड़ी लोकसभा के चुनावी बिसात पर ग्रैंड प्रदर्शन को लेकर आस लगाये बैठी है.

आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा का धौरहरा सीट से दांव तय.
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 1:29 PM IST

लखीमपुर खीरी:सूबे में सभीराजनैतिक दलों ने लोकसभा 2019 के चुनाव के मद्देनजर अपनी कवायदशुरू कर दी है. नेताओं केरैलियों का दौर शुरू है तो कहीं गठबंधन की बिसात बिछाई जा रही है.हर पार्टी बूथसे लेकर प्रदेश स्तर परअपनी कार्यकारिणी को मजबूत करने में लगी हुई है. सूबे में सभीराजनैतिक दल अपनी तैयारी को भांपकर उसे अंजाम तक ले जाने के लिये फिक्रमंद भी हैं.

इसी क्रम में लखीमपुर खीरी में बहुजन समाजपार्टी ने अपनी पहली चुनावी सभा कर इस सीट से अपने दावे को मजबूत किया है. सपा-बसपा गठबंधन के बाद भाजपा भी एक बार फिर से होमवर्क में जुटी हुई है. एक-एक सीट की निगरानी के बीचसूबे के बदलते राजनैतिक समीकरण को परखना राजनैतिक दलों के लिये टेढ़ी खीर से कम नहीं है.

प्रभारी बसपा नेता.
  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा शून्य पर सिमट गयी थी.
  • साल 2019 के आगामीलोकसभा चुनाव में सपा-बसपा की नयी-नवेली जोड़ी भाजपा को रोकने के लिये बेताब.
  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी मैजिक सेसूबे के80 में से 73 सीटोंपर भाजपाका विजय पताका फहरा था.
undefined


लखीमपुर खीरी की धौरहरा लोकसभा में राजापुर स्थित सिद्दीकी हाउस में बहुजन पार्टी काकार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजितकिया गया. इसमें बहुजन समाजपार्टी के कार्यकर्ता औरजिला अध्यक्ष सहित पूर्व एमएलसी नौशाद अलीशामिल हुये. इसकार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने सपा बसपा गठबंधन को मजबूत बनाने की बात कही. इसके बादपूर्व सांसद इलियास आजमी के पुत्र अरशद इलियास सिद्दीकी को धौरहरा लोकसभा से बसपा काप्रभारी नियुक्त किया गया. वर्तमान में अरशद इलियास सिद्दीकी रेड क्रीसेंट सोसॉयटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और कई सालों से लखीमपुर सीतापुर हरदोई जिले में समाज सेवा से जुड़े रहेंहै.

लखीमपुर खीरी:सूबे में सभीराजनैतिक दलों ने लोकसभा 2019 के चुनाव के मद्देनजर अपनी कवायदशुरू कर दी है. नेताओं केरैलियों का दौर शुरू है तो कहीं गठबंधन की बिसात बिछाई जा रही है.हर पार्टी बूथसे लेकर प्रदेश स्तर परअपनी कार्यकारिणी को मजबूत करने में लगी हुई है. सूबे में सभीराजनैतिक दल अपनी तैयारी को भांपकर उसे अंजाम तक ले जाने के लिये फिक्रमंद भी हैं.

इसी क्रम में लखीमपुर खीरी में बहुजन समाजपार्टी ने अपनी पहली चुनावी सभा कर इस सीट से अपने दावे को मजबूत किया है. सपा-बसपा गठबंधन के बाद भाजपा भी एक बार फिर से होमवर्क में जुटी हुई है. एक-एक सीट की निगरानी के बीचसूबे के बदलते राजनैतिक समीकरण को परखना राजनैतिक दलों के लिये टेढ़ी खीर से कम नहीं है.

प्रभारी बसपा नेता.
  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा शून्य पर सिमट गयी थी.
  • साल 2019 के आगामीलोकसभा चुनाव में सपा-बसपा की नयी-नवेली जोड़ी भाजपा को रोकने के लिये बेताब.
  • साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी मैजिक सेसूबे के80 में से 73 सीटोंपर भाजपाका विजय पताका फहरा था.
undefined


लखीमपुर खीरी की धौरहरा लोकसभा में राजापुर स्थित सिद्दीकी हाउस में बहुजन पार्टी काकार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजितकिया गया. इसमें बहुजन समाजपार्टी के कार्यकर्ता औरजिला अध्यक्ष सहित पूर्व एमएलसी नौशाद अलीशामिल हुये. इसकार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने सपा बसपा गठबंधन को मजबूत बनाने की बात कही. इसके बादपूर्व सांसद इलियास आजमी के पुत्र अरशद इलियास सिद्दीकी को धौरहरा लोकसभा से बसपा काप्रभारी नियुक्त किया गया. वर्तमान में अरशद इलियास सिद्दीकी रेड क्रीसेंट सोसॉयटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और कई सालों से लखीमपुर सीतापुर हरदोई जिले में समाज सेवा से जुड़े रहेंहै.

Intro:प्रदेश में जहां सभी राजनीतिक दलों ने लोकसभा 2019 के चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियां और गणित शुरू कर दी है वहीं जहां बड़े नेताओं का रैलियों का दौर शुरू है तो कहीं गठबंधन की बिसात बिछाई जा रही है और ऐसे में भूत से लेकर प्रदेश तक हर पार्टी अपनी कार्यकारिणी को मजबूत करने में लगी हुई है कब सम्मेलन हो रहे हैं तो कहीं पार्टी में लोगों को मजबूत करने के लिए पद और जिम्मेदारी दी जा रही है जिसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा रहा है किस सभ्यता क्यों नहीं चुनावी कमर कस ली है और अपने अपने तरीके से तैयारी में लगी हुई है आज लखीमपुर खीरी में बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली चुनावी सभा कर चुनाव का आगाज कर दिया है ऑल से चुनावी सभा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि आज भोजन समाजवादी पार्टी ने जिले में सबसे पहले धारणा लोकसभा प्रभारी घोषित कर दिया है क्योंकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिले की 2 सीटें खीरी धौरहरा लोकसभा में गठबंधन के चलते धौराहरा सीट बहुजन समाजवादी पार्टी के हिस्से में जाने की संभावना है इसलिए द्वारा लोकसभा में पार्टी ने अपनी उपस्थिति आज की जनसभा के माध्यम से दर्ज करा दी है


Body:लखीमपुर खीरी की धौरहरा लोकसभा में आज राजापुर स्थित सिद्दीकी हाउस में बहुजन पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और जिम्मेदार जिले के जिला अध्यक्ष सहित मुख्य जॉन इंचार्ज पूर्व एमएलसी नौशाद अली और माननीय भीमराव अंबेडकर मुख्य जॉन इंचार्ज एमएलसी लखनऊ मुख्य रूप से शामिल रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने सपा बसपा गठबंधन को मजबूत बनाने की बात की और सम्मेलन में पूर्व सांसद इलियास आजमी के पुत्र अरशद इलियास सिद्दीकी को धरारा लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया वर्तमान में अरशद इलियास सिद्दीकी रेड क्रीसेंट सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और कई सालों से लखीमपुर सीतापुर हरदोई जिले में समाज सेवा को लेकर सकरी है नवमनोनीत प्रत्याशी असद सिद्दीकी को अपने बीच पाकर जिले की जनता बहुत खुश नजर आई वहीं सिद्दीकी ने कहा कि धरारा का दुर्भाग्य है कि अभी तक धरारा लोकसभा वासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है यदि बसपा सपा गठबंधन का प्रत्याशी चुनाव जीता है तो उनकी प्राथमिकता के आधार पर विकास किया जाएगा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.