बहराइच:भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव अभियान का शुभारंभ कर दिया. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने भाजपा के चुनाव अभियान का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा चौकीदार चोर कहने के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिसका पूरा खानदान जमानत पर चल रहा है. वह दूसरों पर उंगली उठा रहा है. जिसके खानदान ने एक लाख से 2 साल में 400 करोड़ बना लिए हों. वह ईमानदार कैसे हो सकता है. उन्होने कहा कि ऐसे लोगों के बीच चुनाव हो रहा है. इसलिए पूरे देश में संकल्प रैली आयोजित की जा रही है . यह संकल्प अभियान विजय संकल्प सम्मेलन है .
जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए उन्होंने कहा कि देश का हर जिम्मेदार नागरिक चौकीदार है. राहुल जी अखिलेश जी मायावती जी उन पर कैसे उंगली उठाएंगे.उपमुख्यमंत्री ने नारा दिया की गली गली में शोर है एक बात श्योर है हमारा पीएम प्योर है. और कहने वाले इसी बीच भीड़ से आवाज आई चोर है. उन्होंने जनता से अपील की कि वह जिस तरह यज्ञ में नकारात्मक शक्तियों के विनाश के लिए हवन करते हैं. उसी तरह चुनावी यज्ञ में ईवीएम का बटन दाबकर सपा,बसपा,कांग्रेस को स्वाहा कर दें.
उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष के गठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जो एक दूसरों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते थे. जो एक दूसरे के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने का कार्य करते थे. आज विपरीत विचार धाराओं के बाद भी एक मंच पर आ रहे हैं. उन्हें डर है भारत के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों की एकता के बावजूद वह सब मिलकर भी देश के गौरव प्रधानमंत्री मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं.