ETV Bharat / briefs

2014 में नाम तो 2019 में पीएम के काम पर लड़ेंगे चुनाव

श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि 2014 का चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा था और इस बार का चुनाव मोदी के काम पर लड़ रहे हैं.

ईटीवी संवाददाता से बात करते बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा.
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:30 PM IST

बलरामपुर: लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचारों में जुट चुके हैं. वहींं श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने ईटीवी से बात करते हुए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पहला चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा था और इस बार का चुनाव मोदी के काम पर लड़ रहे हैं.

संवाददाता से बात करते बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा.

बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने बताया कि श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जारी की गई तमाम योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है. जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उन तमाम योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने का काम किया गया है. पहले की सरकारों में लाभार्थी लाभ लेने से चूक जाते थे और उनके पैसे बिचौलिया खा जाया करते थे.

उन्होंने बताया कि बलरामपुर जिले का कुछ भाग और श्रावस्ती जिला मैदानी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा जिला था जो रेल की सुविधा से जुड़ा हुआ नहीं था. तमाम प्रयासों के बाद उन्होंने श्रावस्ती और बलरामपुर जिले की कुछ भाग को जो रेल की सुविधा से छूटे हुए थे, उनको जोड़ने के लिए 5000 करोड़ रुपए की योजना के अंतर्गत बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन को मंजूरी दिलवाने का काम किया है. इस रेल लाइन का शिलान्यास भी किया जा चुका है. जो आने वाले समय में क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.

बलरामपुर जिला भारत और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की कर्मस्थली रही है. बरसों पुरानी मांग थी कि अटल जी के नाम से यहां पर एक बड़े संस्थान को स्थापित किया जाए. इस मांग को कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहर्ष स्वीकार करते न केवल केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को यहां पर मंजूरी दी, बल्कि जल्द से जल्द इसमें ओपीडी व अन्य सुविधाएं भी शुरू होने वाली है.आचार संहिता के बाद इसका शिलान्यास भी होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के बजट में भी प्रावधान किया जा चुका है.

उन्होने कहा कि यहां की जनता दोबारा अपना प्रतिनिधि चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजती है, तो वो प्राथमिकता के तौर पर सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू किया गया है, उसे लागू करवाने का काम करेंगे. वह चाहे बहराइच-खलीलाबाद रेल परियोजना हो या केजीएमयू द्वारा स्थापित किए जाने वाला सैटेलाइट सेंटर.

बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि बलरामपुर जिले में 3-3 चीनी मिल स्थापित है. इसके बावजूद भी बेरोजगारी का बड़ा संकट है. बेरोजगारी के लिए उनकी सरकार द्वारा जिन योजनाओं पर काम किया जा रहा है, उसको आगे बढ़ाने और यहां पर रोजगार के नए अवसर को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास करने करेंगे.

बलरामपुर: लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं. राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचारों में जुट चुके हैं. वहींं श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद व प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने ईटीवी से बात करते हुए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने बताया कि पहला चुनाव मोदी के नाम पर लड़ा था और इस बार का चुनाव मोदी के काम पर लड़ रहे हैं.

संवाददाता से बात करते बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा.

बीजेपी प्रत्याशी दद्दन मिश्रा ने बताया कि श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जारी की गई तमाम योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है. जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उन तमाम योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने का काम किया गया है. पहले की सरकारों में लाभार्थी लाभ लेने से चूक जाते थे और उनके पैसे बिचौलिया खा जाया करते थे.

उन्होंने बताया कि बलरामपुर जिले का कुछ भाग और श्रावस्ती जिला मैदानी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा जिला था जो रेल की सुविधा से जुड़ा हुआ नहीं था. तमाम प्रयासों के बाद उन्होंने श्रावस्ती और बलरामपुर जिले की कुछ भाग को जो रेल की सुविधा से छूटे हुए थे, उनको जोड़ने के लिए 5000 करोड़ रुपए की योजना के अंतर्गत बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन को मंजूरी दिलवाने का काम किया है. इस रेल लाइन का शिलान्यास भी किया जा चुका है. जो आने वाले समय में क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा.

बलरामपुर जिला भारत और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की कर्मस्थली रही है. बरसों पुरानी मांग थी कि अटल जी के नाम से यहां पर एक बड़े संस्थान को स्थापित किया जाए. इस मांग को कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहर्ष स्वीकार करते न केवल केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को यहां पर मंजूरी दी, बल्कि जल्द से जल्द इसमें ओपीडी व अन्य सुविधाएं भी शुरू होने वाली है.आचार संहिता के बाद इसका शिलान्यास भी होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के बजट में भी प्रावधान किया जा चुका है.

उन्होने कहा कि यहां की जनता दोबारा अपना प्रतिनिधि चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजती है, तो वो प्राथमिकता के तौर पर सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू किया गया है, उसे लागू करवाने का काम करेंगे. वह चाहे बहराइच-खलीलाबाद रेल परियोजना हो या केजीएमयू द्वारा स्थापित किए जाने वाला सैटेलाइट सेंटर.

बीजेपी प्रत्याशी ने बताया कि बलरामपुर जिले में 3-3 चीनी मिल स्थापित है. इसके बावजूद भी बेरोजगारी का बड़ा संकट है. बेरोजगारी के लिए उनकी सरकार द्वारा जिन योजनाओं पर काम किया जा रहा है, उसको आगे बढ़ाने और यहां पर रोजगार के नए अवसर को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास करने करेंगे.

Intro:लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। लगभग सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पत्ते खोल दिए हैं। राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचारों में जुट चुके हैं। हमने श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद और 17 लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार दद्दन मिश्रा से जनता के लिए 5 सालों में किया और आगामी चुनाव में विपक्षियों के खिलाफ उनकी क्या रणनीति होगी, इस बातचीत की। उन्होंने तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की।


Body:प्रश्न - आपने पिछले 5 साल में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया। आपके द्वारा लागू करवाई गई पांच बड़ी योजनाओं का नाम बताएं, जिससे लाखों की आबादी को फायदा हुआ हो।

उत्तर - श्रावस्ती और बलरामपुर जिले में केंद्र सरकार मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जारी की गई तमाम योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है। जन धन योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्रमिक मानधन योजना, इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार और राज्य सरकार की उन तमाम योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लागू करने का काम किया गया है। पहले की सरकारों में लाभार्थी लाभ लेने से चूक जाते थे और उनके पैसे बिचोली खा जाया करते थे। वहीं, अब हम तमाम योजनाओं कला डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को दे रहे हैं। हमने तमाम योजनाओं में पारदर्शिता लाने का काम किया है, जिसके जरिए गरीबों और और मजलूमओं का जीवन स्तर ऊंचा हो रहा है।

प्रश्न - सांसद जी आपके द्वारा बंलरामपुर और लोकसभा जनपद के विकास के लिए क्या क्या काम किए गए हैं?

उत्तर - देखिए, रही बात हमारे प्रयासों का मैदानी क्षेत्र का बलरामपुर जिले का कुछ भाग और श्रावस्ती जिला ही मैदानी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा जिला था, जो रेल की सुविधा से जुड़ा नहीं हुआ था। तमाम प्रयासों के बाद हमने श्रावस्ती जिले को और बलरामपुर जिले की कुछ भाग को, जो रेल की सुविधा से छूटे हुए थे। उनको जोड़ने के लिए 5000 करोड़ रुपए की योजना के अंतर्गत बहराइच खलीलाबाद रेल लाइन को मंजूरी दिलवाने का काम किया है। इस रेल लाइन का शिलान्यास भी किया जा चुका है। आने वाले समय में क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा। जिले के लोगों को यह बेहतर यातायात की सुविधा प्रदान करेंगी।
बलरामपुर जिला भारत और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की कर्म स्थली रही है। बरसों पुरानी मांग थी कि अटल जी के नाम से यहां पर एक बड़े संस्थान को स्थापित किया जाए। इस मांग को हमारे कर्म योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहर्ष स्वीकार करते न केवल केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर को यहां पर मंजूरी दी। बल्कि जल्द से जल्द इसमें ओपीडी व अन्य सुविधाएं भी शुरू होने वाली है। आचार संहिता के बाद इसका शिलान्यास भी होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश के बजट में भी प्रावधान किया जा चुका है।

प्रश्न : अगर आप दोबारा चुनाव जीतते हैं तो आपकी प्राथमिकताएं क्या होंगी?

उत्तर : यहां की जनता मुझे दोबारा अपना प्रतिनिधि सुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजती है तो मैं प्राथमिकता के तौर पर जो मेरी सरकार द्वारा योजनाओं को शुरू किया गया है। उसे लागू करवाने का काम करूंगा। वह चाहे बहराइच खलीलाबाद रेल परियोजना हो या केजीएमयू द्वारा स्थापित किए जाने वाला सेटेलाइट सेंटर। सभी के क्रियान्वयन पर ध्यान देकर जल्द जल्द जमीन पर लाने का काम करूंगा। इसके साथ ही बलरामपुर की जनता को सड़क व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भी लगातार प्रयास करेंगे। गरीबों के जीवन स्तर को उच्चीकृत करने का काम भी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त हमारे बलरामपुर जिले में 3-3 चीनी मिल स्थापित है। इसके बावजूद भी बेरोजगारी का बड़ा संकट है। बेरोजगारी के लिए हमारी सरकार द्वारा जिन योजनाओं पर काम किया जा रहा है। उसको आगे बढ़ाने और यहां पर रोजगार के नए अवसर को स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास करूंगा। क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर हाथ कुशल हो और हर हाथ रोज़गार हो।

प्रश्न : सपा-बसपा गठबंधन ने प्रदेश के राजनीतिक गुना गणित को बदल कर रख दिया है। कांग्रेस अलग थलग खड़ी है। ऐसे में भाजपा द्वारा इस चुनाव को सफल बना पाने के लिए कितनी संभावनाएं आपको नज़र आती हैं?

उत्तर : आप लोग फील्ड में जाते होंगे, सर्वे करते होंगे और आप सब लोगों की जन भावनाओं का पता चल ही रहा होगा। हमने आपसे पहले भी कहा कि हमने पहला चुनाव मोदी जी के नाम पर लड़ा था और इस बार वाला चुनाव मोदी जी के काम पर लड़ रहे हैं।

प्रश्न : विरोधियों के लिए क्या संदेश हैं?

उत्तर : सबको संमति, दे भगवान... बस इतना ही।


Conclusion:सांसद दद्दन मिश्रा ने ईटीवी से बात करते हुए तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने यह बताया कि कैसे मोदी सरकार के काम के बल पर वह इस बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत एक बार श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र से ही आजमाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.