ETV Bharat / bharat

बाराबंकी सड़क हादसा: PM ने मृतकों के प्रति जताया शोक, मुआवजे की घोषणा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई सड़क हादसे में मृतकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की.

बाराबंकी सड़क हादसा
बाराबंकी सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 1:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति गुरुवार को शोक जताया है. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं. इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के लिए प्रार्थनाएं. उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की.

बाराबंकी सड़क हादसा: PM ने मृतकों के प्रति जताया शोक
बाराबंकी सड़क हादसा: PM ने मृतकों के प्रति जताया शोक

ज्ञात हो कि बाराबंकी जिले में गुरुवार को ट्रक और बस की भिड़ंत में 15 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. हादसा देवां थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास हुआ. सभी घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.

पढ़ें : यूपी : बाराबंकी सड़क हादसे में 15 की मौत

दुर्घटना उस वक्त हुई, जब बस के सामने एक गाय आ गई. गाय को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक बालू से भरे ट्रक से जा भिड़ी. घटना के बाद कोहराम मच गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी.

इसके बाद आनन-फानन में घायलों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे की खबर पाकर डीएम और एसपी ने अस्पताल का दौरा किया और समुचित इलाज के निर्देश दिए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने दु:ख व्यक्त किया है.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना के मृतकों के प्रति गुरुवार को शोक जताया है. इसके साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं. इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के लिए प्रार्थनाएं. उन्होंने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की.

बाराबंकी सड़क हादसा: PM ने मृतकों के प्रति जताया शोक
बाराबंकी सड़क हादसा: PM ने मृतकों के प्रति जताया शोक

ज्ञात हो कि बाराबंकी जिले में गुरुवार को ट्रक और बस की भिड़ंत में 15 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी. बस में लगभग 60 यात्री सवार थे. हादसा देवां थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास हुआ. सभी घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.

पढ़ें : यूपी : बाराबंकी सड़क हादसे में 15 की मौत

दुर्घटना उस वक्त हुई, जब बस के सामने एक गाय आ गई. गाय को बचाने में बस अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे एक बालू से भरे ट्रक से जा भिड़ी. घटना के बाद कोहराम मच गया. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी.

इसके बाद आनन-फानन में घायलों को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

हादसे की खबर पाकर डीएम और एसपी ने अस्पताल का दौरा किया और समुचित इलाज के निर्देश दिए. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी ने दु:ख व्यक्त किया है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.