नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भाजपा की गुजरात कोर कमेटी की बैठक करीब दो घंटे तल चली. अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया, पुरषोत्तम रूपला तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक में गुजरात चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई.
सूत्रों का कहना है कि 182 सीटों पर अन्तिम दौर का मंथन हुआ, कई वरिष्ठ नेताओं के टिकटों पर चाबुक चलेगा. कई नए चेहरों को मिलेगा टिकट. कल केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला होगा.
गौरतलब है कि बैठक में शामिल होने के लिए गुजरात बीजेपी कोर कमेटी के सभी नेता पहले ही दिल्ली पहुंचे थे. इससे पहले सोमवार को देर रात तक अमित शाह के आवास पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ अहम बैठक हुई थी.
पीएम की मौजूदगी में बुधवार को बैठक : इस बीच, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा बुधवार शाम को अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक करेगी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और सीईसी और राज्य इकाई के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में होगी. बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होना निश्चित है.