नई दिल्ली : यूरोपीय संघ के कई सांसद भारत दौरे पर हैं. इनमें से कई लोगों के मंगलवार को कश्मीर का दौरा करने की संभावना है. बीजेपी सांसद और वरिष्ठ वकील सुब्रह्मण्यन स्वामी ने इस पर ऐतराज जताया है.
स्वामी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं हैरान हूं की विदेश मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए EU के सांसदों को उनकी निजी हैसियत में बुलाया है. (ये EC का आधिकारिक डेलिगेशन नहीं है.)
बकौल स्वामी, 'ये हमारी राष्ट्रीय नीति के खिलाफ है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि वे इस दौरे को रद्द करें, क्योंकि ये अनैतिक है.'
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपीय संसद के प्रतिनिधियों से मिले
इससे पहले यूरोपीय संघ के सांसदों ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से भेंट की. सांसदों से भेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.
इसके बाद कई सांसदों ने बताया है कि वे कश्मीर का दौरा करेंगे. ईटीवी भारत से बात करते हुए फ्रांस के राजनेता और यूरोपीय संसद के सदस्य थियरी मारियानी ने कहा, 'हम यहां कश्मीर के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने आए हैं.' उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि यूरोप में कश्मीर के बारे में विपरीत जानकारी है. लेकिन यह दौरा यह हकीकत को देखने का एक अच्छा तरीका है.