चेन्नई : बदमाशों ने रामनाथपुरम से 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट श्रीलंका तस्करी करने की कोशिश की थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद रामनाथपुरम पुलिस की क्यू शाखा ने विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया और इसे अदालत को सौंप दिया था.
रामनाथपुरम कोर्ट में अपील याचिका दायर होने के बाद एक केस बंद कर दिया गया था. जब्त विस्फोटकों को कामुथि आरक्षित सशस्त्र बल कार्यालय में रखा गया था.
जब्त विस्फोटकों को नष्ट करने के अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने सुरक्षा विधियों का पालन करते हुए 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट को नष्ट कर दिया.