Water Crisis in Pali: पानी के लिए पैदल यात्रा... 300 किलोमीटर चलकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहीं पाली सभापति
🎬 Watch Now: Feature Video
पाली शहर में पानी की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद सभापति ने इसका जिम्मा उठाया है. तपती धूप में बुधवार को शहर में पानी की समस्या को लेकर पति-पत्नी पैदल ही जयपुर के लिए पैदल रवाना हुए हैं. सभापति पैदल यात्रा कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर पानी की स्थाई व्यवस्था की मांग को लेकर ज्ञापन देंगे. पाली सूरजपोल से नगर परिषद सभापति रेखा भाटी और उनके पति राकेश भाटी पैदल 300 किमी के सफर पर जयपुर के लिए रवाना हुए हैं. मीडिया से बातचीत कर उन्होंने बताया कि जोधपुर से रोहट तक पानी की पाइप लाइन स्वीकृत कर दी गई थी, लेकिन पाली में समस्या गहरा गई है. पाली वासियों के लिए रोहट से पाली तक पानी कि नई पाईप लाइन स्वीकृति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाएंगे.