उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र में 3 दिन पूर्व एक बुजुर्ग महिला की दिनदहाड़े हत्या करने का मामला सामने आया था. इस वारदात के 72 घंटे बाद पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Youth arrested in theft and murder case) है. पुलिस के अनुसार आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि 3 दिन पूर्व गोगुंदा थाना क्षेत्र के मजावद गांव में भगुबाई नाम की बुजुर्ग महिला की हत्या करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने मुकेश नाम के व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने हत्या करना कबूला. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक मुकेश आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण उसने अपनी जमीन भी गिरवी रखी हुई थी. आरोपी महंगे कपड़े पहनने, महंगी बुलेट बाइक चलाने का शौकीन था. लेकिन पैसे नहीं होने के कारण इस वारदात को उसने अंजाम दिया. आरोपी मुकेश ने अपनी एक बाइक को गिरवी रखकर 40 हजार रुपए लिए थे. मुकेश के कोई काम धंधा नहीं करता था. इसके चलते वह कर्ज के बोझ के तले दबे जा रहा था.
पढ़ें: उदयपुर में लहूलुहान हालत में मिला बुजुर्ग महिला का शव, हत्या की आशंका
उसने कर्ज चुकाने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार किया. आरोपी मुकेश 8 अगस्त को बुजुर्ग महिला के घर पहुंचा था. क्योंकि बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी. ऐसे में पहले से ही बुजुर्ग महिला के बारे में पूरी जानकारी लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा. इस दौरान महिला ने मुकेश को देख लिया. इसलिए मुकेश ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया.आरोपी ने बुजुर्ग महिला का गला घोंटने के साथ घर में रखी कुदाली से वृद्धा के सिर व ललाट पर दो बार वार किए, जिससे महिला नीचे गिर गई.
पढ़ें: बुजुर्ग महिला पर कुल्हाड़ी से हमला...मृत समझ कुंए में फेंका
आरोपी ने मानवता की सारी हदें पार करते हुए महिला द्वारा पहने गए सोना चांदी के आभूषण भी छीन लिए. वहीं दरवाजा बंद कर आरोपी घर से गोगुंदा पहुंचा. जहां आरोपी ने एक कपड़े की दुकान से एक ड्रेस खरीदी. उसने गोगुंदा की एक ज्वेलर्स की दुकान पर जेवर बेचने का प्रयास किया था.