उदयपुर. जिले की गोगुंदा थाना पुलिस पर एमपी पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने फायरिंग कर दी इस घटना में गोगुंदा थाने का एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. आरोपी पुलिसकर्मी देर रात नाकाबंदी को तोड़कर निकला था जिसका पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी.
दरअसल देर रात एसपी कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर गोगुन्दा थाने का जाब्ता हाईवे पर नाकाबन्दी कर रहा था. इसी दौरान उदयपुर से पिंडवाड़ा जा रही कार को रुकवाने की कोशिश की गई इसी दौरान जब नाकाबन्दी तोड़ कार आगे निकलने लगी, तो गोगुन्दा पुलिस ने पीछा किया. पीछा करने पर कार में बैठे एमपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने पुलिस जाब्ते पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में गोगुन्दा थाने के कॉन्स्टेबल हंसराज मीणा जख्मी हो गए.
जानकारी के मुताबिक उनके पैर में गोली लगी, जिसे जख्मी अवस्था मे उदयपुर के एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एमपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित कार सवार 3 लोगो को हिरासत में ले लिया है. पुलिस उपाधीक्षक प्रेम धन्दे सहित आला अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं.
यूं हुआ पूरा घटनाक्रम
पुलिस ने बताया कि रात को जिले में मादक पदार्थों की धरपकड़ को लेकर नाकाबंदी चल रही थी गोगुंदा हाईवे पर पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक गाड़ी ने कुछ दूर पहले से यू-टर्न लिया, यह देखकर नाकाबंदी कर रही पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो संदिग्ध गाड़ी को उसके चालक ने भगाना शुरू कर दिया. इस पर नाकाबंदी कर रही पुलिस ने उस गाड़ी का पीछा किया.
इस दौरान संदिग्ध गाड़ी के चालक ने पुलिस की गाड़ी को कई बार गफलत में डालने का प्रयास किया. पीछा करती हुई पुलिस की गाड़ी जैसे ही संदिग्ध गाड़ी के बिलकुल बराबर में पहुंची तो संदिग्ध गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी. गोली पुलिस गाड़ी के दरवाजे को चीरते हुए कांस्टेबल के पैर में लगी और वह गंभीर घायल हो गया.
फायरिंग करने के बाद भी संदिग्ध गाड़ी का चालक गाड़ी भगाता रहा और पुलिस की गाड़ी ने संदिग्ध गाड़ी का पीछा करना जारी रखा, साथ ही वायरलैस पर सूचना दी. इस पर आगे से आगे नाकाबंदी में पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को चारों तरफ से घेर कर पकड़ लिया संदिग्ध गाड़ी में बैठा व्यक्ति रतलाम के साइबर सेल में तैनात एसआई वीरेन्द्र सिंह निकला और उनके साथ निजी व्यक्ति का नाम दीपक अग्रवाल बताया जा रहा है.
उदयपुर पुलिस ने बताया कि रतलाम से दो सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल एक बदमाष की तलाश में भीलवाड़ा जा रहे थे बदमाश की लोकेशन के चलते रात को ये सभी उदयपुर रूक गए रतलाम पुलिस की टीम ने उदयपुर के सूरजपोल थाने में आमद करवाई और थाना क्षेत्र में ही रूक गए इस टीम का एक सब इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह, प्राइवेट पर्सस दीपक अग्रवाल के साथ किसी परिचित के मिलने का नाम लेकर पाली के लिए रवाना हुआ.
दीपक अग्रवाल के साथ निजी गाड़ी में वीरेन्द्र सिंह गोगुंदा हाईवे पर जा रहा था उदयपुर पुलिस को एसआई वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उसे नाकाबंदी नजर नहीं आयी थी, वह जीपीएस से रास्ते की लोकेशन देख रहा था और उसे लगा कि वह गलत मार्ग पर आ गया है, तो उसने यू-टर्न लिया इस पर उसका एक गाड़ी पीछा करने लगी, उसे लगा कि कोई बदमाश होगा तो उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी.