टोंक. राजस्थान के सियासी मैदान में बिछी बिसात के बीच हर राजनीतिक दल जीत का परचम लहराने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. इस बीच टोंक में शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट को बसपा प्रत्याशी अशोक बैरवा ने अपना समर्थन दे दिया है.
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को टोंक में बसपा के प्रत्याशी अशोक बैरवा ने समर्थन देने की घोषणा की है. बैरवा भीम सेना के जिलाध्यक्ष भी हैं. अशोक बैरवा ने पायलट के साथ खड़े होकर कहा कि "मैं नामांकन वापस लेने के दिन ही नाम वापस लेना चाहता था, लेकिन उस दिन देर हो गई. आज से मैं पायलट का प्रचार करूंगा. बैरवा ने कहा कि मैं इनकी विचारधारा से बड़ा प्रभावित हूं". वहीं, बैरवा के समर्थन पर सचिन पायलट ने कहा कि अशोक बैरवा दलित परिवार से आते हैं, मैं इनका स्वागत करता हूं, उम्मीद करता हूं की इनके आने से हमें और बल मिलेगा.
पढ़ें:किसकी होगी बीकानेर पूर्व सीट? भाजपा की सिद्धि कुमारी और कांग्रेस के यशपाल गहलोत आमने-सामने
टोंक में जनसंपर्क के दौरान पायलट ने कहा कि अशोक बैरवा की उम्मीदों को हम पूरा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि सब लोगो का समर्थन मिल रहा है. पायलट ने दीपावली के मौके पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि मैंने सबसे पहले अपने क्षेत्र में प्रचार पर जोर दिया है उसके बाद प्रचार के लिए मुझे बाहर भी जाना है इसलिए जितना ज्यादा हो सके मैं अपने क्षेत्र को समय देना चाहता हूं. वहीं, उन्होंने दौसा में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना को लेकर कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ये बर्दाश्त से बाहर है.