ETV Bharat / state

टोंकः अवैध बूचड़खाने से लोगों का हुआ जीना दुश्वार, नगर परिषद पर उठाया सवाल - उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

टोंक जिला मुख्यालय में अवैध बूचड़खाने की वजह सो लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, दूषित पानी की वजह से लोगों को बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है.

tonk news, rajasthan news,  illegal slaughter houses
अवैध स्लाटर हाउसों से लोगों का हुआ जीना दुश्वार
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:43 AM IST

टोंक. किसी शहर के बीचों-बीच किसी तालाब का रंग जानवरों के खून से लाल हो जाए और दूषित होते पानी की उठती बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो जाए. फिर भी कार्रवाई नहीं हो तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.

अवैध स्लाटर हाउसों से लोगों का हुआ जीना दुश्वार

यह हकीकत है राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक के जिला मुख्यालय पर धन्ना तलाई की, जहां पानी का रंग अवैध पशुवध गृहों से बहकर आने वाले पानी से लाल हो चुका है. जिसकी बदबू से लोग परेशान है.

पढ़ेंः टोंक नगर परिषद आवारा गायों को भेजेगा गोशाला, कुत्तों और सुअरों के लिए नहीं बना प्लान

दरअसल, लोगों का आरोप है कि, नगर परिषद इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. जिसके चलते लोग बीमारियों के साये में जीने को मजबूर है. एक ओर स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है और दूसरी ओर शहर में बीमारियों का बोलबाला नजर आता है. आबादी क्षेत्र में तालाबों में खून से दूषित पानी से सड़ रही धन्ना तलाई का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा.

टोंक. किसी शहर के बीचों-बीच किसी तालाब का रंग जानवरों के खून से लाल हो जाए और दूषित होते पानी की उठती बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो जाए. फिर भी कार्रवाई नहीं हो तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.

अवैध स्लाटर हाउसों से लोगों का हुआ जीना दुश्वार

यह हकीकत है राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक के जिला मुख्यालय पर धन्ना तलाई की, जहां पानी का रंग अवैध पशुवध गृहों से बहकर आने वाले पानी से लाल हो चुका है. जिसकी बदबू से लोग परेशान है.

पढ़ेंः टोंक नगर परिषद आवारा गायों को भेजेगा गोशाला, कुत्तों और सुअरों के लिए नहीं बना प्लान

दरअसल, लोगों का आरोप है कि, नगर परिषद इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. जिसके चलते लोग बीमारियों के साये में जीने को मजबूर है. एक ओर स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है और दूसरी ओर शहर में बीमारियों का बोलबाला नजर आता है. आबादी क्षेत्र में तालाबों में खून से दूषित पानी से सड़ रही धन्ना तलाई का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा.

Intro:टोंक शहर में चलते अवैध स्लाटर हाउसों से लोगो का जीना दुश्वार

एंकर :- जरा सोचिए किसी शहर के बीचों बीच किसी तालाब का रंग जानवरो कर खून से लाल हो जाये और दूषित होते पानी की उठती बदबू से लोगो का जीना दुश्वार हो जाये फिर भी कार्यवाही नही हो तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है यह हकीकत है राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की विधानसभा टोंक के जिला मुख्यालय पर धन्ना तलाई की जंहा पानी का रंग अवैध पशुवध ग्रहों से बहकर आने वाले पानी से लाल हो चुका है और दुर्गंध से लोग परेशान है पर शिकायतों के वावजूद कार्यवाही अभी नही हुई है।

Body:वीओ 01 :- टोंक नगर परिषद क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्याओं में से एक समस्या है अवैध पशु वध ग्रह जो कि मोतीबाग क्षेत्र में अधिकांश संचालित है और नगर परिषद की मिलीभगत से इन पर कार्यवाहियां नही होने के चलते शहर के बीचों बीच बनी धन्ना तलाई का रंग खून के रंग से लाल हो चुका है,पानी सड़ांध मार रहा है क्यो की अवैध रूप से बाड़ो में प्रतिदिन काटे जाने वाले पशुओं का खून बहकर इसी तालाब में नालो के माध्यम से आता है,इसकी शिकायत कई बार नगर परिषद से की जा चुकी है पर सुनने वाला कोई नजर नही आता है,नगर परिषद की बैठकों में भी यह मामला उठ चुका है पर आश्वाशन से आगे बात बढ़ती नजर नही आती है और लोग बीमारियों के साये में जीने को मजबूर है।

बाईट 01 :- विजेंदर लोधी,स्थानीय नागरिक(पीले कुर्ते सफेद जैकेट में)
बाईट 02 :- लाल बहादुर,स्थानीय नागरिक(नीली जर्सी में)

वीओ 02 एक ओर स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े दावे कोई जाते है और दूसरी ओर शहर में बीमारियों का बोलबाला नजर आता है,आबादी क्षेत्र में तालाबो में खून से दूषित पानी से सड़ रही धन्ना तलाई से बड़ा प्रमाण क्या होगा लापरवाही ओर अवैध पशुवध ग्रह संचालित होने का पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वाशन ही मिलते रहेंगे तो जनता अपनी समस्याएं लेकर आखिर जाएगी कहा फिलहाल टोंक में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस मामले में नगर परिषद से सभापति अली अहमद बाबा ने कार्यवाही का भरोसा तो दिया है पर कार्यवाही कब होगी देखने वाली बात यह होगी।

बाईट 03 अली अहमद बाबा,सभापति नगर परिषद,टोंक।

Conclusion:वीओ 03 :- टोंक जिला मुख्यालय पर नगर परिषद की ओर से संचालित स्लाटर हॉउस पर अदालती आदेशो के चलते ताले लगे है ओर शहर कर गली मोहल्लों में अवैध रूप से छोटे-बड़े पशु काटे जा रहे है जिससे आमजन का शहर के कई इलाकों में सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है और धन्ना तलाई में खून का रंग टोंक नगर परिषद की कार्यप्रणाली ओर मिली भगत की पोल खोलने के लिए काफी है।

रिपोर्ट:-
रविश टेलर,टोंक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.