टोंक. किसी शहर के बीचों-बीच किसी तालाब का रंग जानवरों के खून से लाल हो जाए और दूषित होते पानी की उठती बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो जाए. फिर भी कार्रवाई नहीं हो तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.
यह हकीकत है राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक के जिला मुख्यालय पर धन्ना तलाई की, जहां पानी का रंग अवैध पशुवध गृहों से बहकर आने वाले पानी से लाल हो चुका है. जिसकी बदबू से लोग परेशान है.
पढ़ेंः टोंक नगर परिषद आवारा गायों को भेजेगा गोशाला, कुत्तों और सुअरों के लिए नहीं बना प्लान
दरअसल, लोगों का आरोप है कि, नगर परिषद इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है. जिसके चलते लोग बीमारियों के साये में जीने को मजबूर है. एक ओर स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते है और दूसरी ओर शहर में बीमारियों का बोलबाला नजर आता है. आबादी क्षेत्र में तालाबों में खून से दूषित पानी से सड़ रही धन्ना तलाई का इससे बड़ा प्रमाण क्या होगा.