श्रीगंगानगर. जिले की ग्राम पंचायत 2 एमएल नाथावाली के सरपंच संदीप नाथ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को सरपंच यूनियन पंचायत समिति श्रीगंगानगर ने पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत और सदन थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा.
पदाधिकारियों ने कहा कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और इसके बाद पुलिस सख्त कार्रवाई करें, जिससे भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो सके. इसी के साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि ग्राम सरपंचों पर आए दिन हमलों की वारदात होती रहती है, जिसको रोकना जरूरी है. वहीं इस हमले के मामले में सदर थाना पुलिस ने ग्राम पंचायत नाथवाली के सरपंच पर हमला करने के आरोप में एक परिवार पर मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- प्राइवेट स्कूल की फीस वसूली को लेकर अभिभावक सतर्कता समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि, 2 दिन पहले सरपंच संदीप नाथ अतिक्रमण हटवा रहे थे, तभी तेजपाल यादव और उसके परिवार ने सरपंच संदीप नाथ से मारपीट कर दी. पुलिस के अनुसार संदीप नाथ की रिपोर्ट पर तेजपाल यादव, बिंदु यादव, भारती विमल पर मारपीट करने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले को लेकर जिले भर के सरपंच में रोष था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.