श्रीगंगानगर. कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा. जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होगी.
जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाहॉल में कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण की तैयारियों को लेकर जिले के समस्त एसडीएम और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीसी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में सप्ताह में पांच दिन टीकाकरण होगा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अन्य गतिविधियां या टीकाकरण दिवस है, वे यथावत रहेंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि तीसरे चरण में जिस आयु वर्ग के नागरिकों को चिन्हित किया जाएगा, उनकी सूचियां तैयार कर एक-एक नागरिक का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत को लाभान्वित किया जाएगा.
जिला कलेक्टर ने बताया कि तीसरा चरण 20 दिवस का होगा. टीकाकरण के लिये उपखण्ड स्तर पर सभी व्यवस्थाएं, वैक्सीनेशन सैन्टर, टीकाकरण टीम सहित सभी तरह की व्यवस्थाएं समय रहते करनी होगी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण से दो दिन पूर्व अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ सहित अन्य कार्मिक आमजन को टीकाकरण के लिये प्रेरित करेंगे.
पढ़ें- श्रीगंगानगर में प्रकाशोत्सव पर निकली गुरु रविदास की शोभायात्रा
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत वार और शहरी क्षेत्र में वार्डवार शिविरों का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एसडीएम समस्त कार्यक्रम के प्रभारी होंगे और ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास अधिकारी और शहरी क्षेत्र के लिये आयुक्त और अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे. एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स के माध्यम से कार्य सम्पादित होगा. साईट का चयन समिति की ओर से वोटर लिस्ट के आधार पर 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों की सूची बीएलओ द्वारा तैयार की जाएगी और मोबाइल नम्बर भी एकत्रित करने होंगे.
एसडीएम पंचायत स्तर पर समिति का गठन करेंगे, जिसमें प्रधानाध्यापक, बीएलओ, पटवारी, ग्राम सेवक, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सम्मिलित किया जाएगा. पटवारी अथवा ग्राम सेवक में से किसी एक को स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप टीम में लिया जायेगा. प्रति सप्ताह पांच दिवस शिविरों का आयोजन किया जायेगा. एक शिविर में 200-250 व्यक्तियों को बुलाया जायेगा. शिविर स्थल पर वैक्सीनेशन के लिए टीम का गठन कर 27 फरवरी से 4 मार्च तक टीमों को प्रशिक्षण दिया जाना प्रस्तावित है.