सिरोही. प्रदेश में 11 दिसंबर से 42 निकायों के चुनाव होने हैं. जिसे लेकर चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है. सिरोही जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड़ में होने वाले नगरपालिका चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. चुनाव लड़ने के दावेदारों के आवेदन दोनों ही पार्टियां ले रही है. चुनावी चर्चा को लेकर कांग्रेस और भाजपा की ओर से बैठक आयोजित की गई. दोनों ही पार्टियों की बैठक में सबकुछ ठीक नहीं रहा. भाजपा में जहां नगर के एक वरिष्ठ नेता ने पिछले चुनावों में भाजपा पार्षदों पर पैसे लेने का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस की बैठक में गुटबाजी देखने को मिली. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ना मुश्किल होता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी भाजपा और कांग्रेस से टिकट लेने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. भाजपा की पहली ही बैठक में पूर्व नगर महामंत्री भगवत सिंह ने आरोप लगाया कि पूर्व चुनावों में भाजपा के पार्षदो ने भाजपा के ही पालिकाध्यक्ष को वोट देने के लिए पैसे लिए थे. वहीं, कांग्रेस की बैठक में गुटबाजी देखने को मिली जब कांग्रेस की पहली बैठक में एक धड़े ने बैठक से दूरी बना ली है. ऐसे में गुटबाजी कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकती है. आबूरोड़ पालिकाध्यक्ष पद के लिए ओबीसी की सीट आरक्षित है ऐसे में अध्यक्ष पद के दावेदारों में भी रस्साकशी होने की संभावना है.