माउंट आबू (सिरोही). जिले के हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले कई दिनों से सर्दी का सितम जारी था. माउंट आबू में तो पारा लागातार तीन दिन तक माइनस में था. उसके बाद भी न्यूनतम तापमान एक सप्ताह तक तीन डिग्री से कम रहा.
बता दें कि सर्दी के प्रकोप के बीच जरूर तापमान में उछाल के बाद लोगों को हल्की राहत मिली है. वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया है. हालांकि पारे में उछाल के बाद भी ठिठुरन का दौर जारी है. पर्यटक अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन करते नजर आ रहे है.
पढ़ेंः सर्दी छुड़ा रही धूजणी, फिर जम गया माउंट आबू
वहीं मौसम की बात करें तो आसमान में बादलों के डेरे के बीच मौसम सुहावना हो गया है. जिससे पर्यटक मौसम का मजा ले रहे है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके में हो रही बर्फबारी का असर माउंट आबू में भी देखने को मिलेगा. आसमान से बादलों के हटते ही तापमान में गिरावट होने का अनुमान है.