खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दायरा में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और गलत हरकत करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर (teacher arrested in girl molestation case in Sikar) लिया. आरोपी ने छात्रा को अवकाश के दिन स्कूल बुलाया और पोषाहार कक्ष में ले जाकर गलत हरकत की थी.
थाना अधिकारी सोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवासी परिवादी ने कल मामला दर्ज करवाया था कि उसके घर पर शिक्षक लक्ष्मण लाल ने आकर कहा कि आपकी बेटी का पोषाहार शेष है, लेने भेज दो. सरकारी अवकाश होने के बाद भी शिक्षक ने पीड़िता को विद्यालय में बुलाया. पीड़िता और उसके पिता विद्यालय गए. जहां पर पिता को प्रधानाचार्य कार्यालय में बैठाकर बालिका को शिक्षक पोषाहार कमरे में ले गया. आरोपी शिक्षक छेड़छाड़ कर गलत हरकते करने लगा.
पढ़ें: जोधपुर में टीचर की पिटाई, छुट्टी के दिन छात्रा को बुलाया की अश्लील हरकत, देखें फिर क्या हुआ!
पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. थाना अधिकारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लक्ष्मण लाल पुत्र गीगाराम को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और गलत हरकत करने के मामले में आरोपी मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद नाबालिग छात्रा के परिजन और ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने लगे. घटना के बाद शिक्षक को एपीओ कर दिया गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.