सवाई माधोपुर. विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शनिवार को जयपुर में राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. डॉ किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र से हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दानिश अबरार को हराकर विधायक बने हैं. इससे पूर्व किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद की भूमिका में थे.
डॉ किरोड़ी लाल मीणा का जीवन परिचय: विधायक डॉ किरोड़ी का जन्म 3 नवंबर, 1951 को दौसा जिले के महुवा क्षेत्र के खुहरा मुल्ला गांव में हुआ. इनके पिता का नाम मनोहर लाल मीणा तथा माता का नाम फुला देवी था. इनके पिता पेशे से किसान हैं. डॉ किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी का नाम गोलमा देवी है. उनकी पत्नी भी दो बार राजस्थान में विधायक रह चुकी हैं तथा गहलोत सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं. आदिवासी जनजाति समूह के डॉ किरोड़ी लाल मीणा दिग्गज राजनीतिज्ञ माने जाते हैं.
पढ़ें: पहली बार विधायक बने हेमंत मीणा बने कैबिनेट मंत्री, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के हैं करीबी
डॉ मीणा ने एमबीबीएस की शिक्षा बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से ग्रहण की है. 1995 में पहली बार राजस्थान विधानसभा में महुआ विधानसभा सीट से डॉ किरोड़ी लाल मीणा विधायक बने थे. इसके बाद 1998 में बामनवास विधानसभा सीट से विधायक बने. 1998 में ही सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से सांसद पद के लिए निर्वाचित हुए. डॉ किरोड़ी लाल मीणा 2003 में सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से फिर विधायक चुने गए. तभी राजस्थान में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री के पद पर भी रहे. 2009 में राजस्थान के दौसा लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए.
पढ़ें: मालपुरा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने वाले कन्हैया लाल चौधरी भजनलाल मंत्रिमंडल में शामिल
वहीं कुछ समय के लिए डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा छोड़ दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से भाजपा का दामन थाम लिया. जिसके बाद किरोड़ी लाल मीणा 2013 में राजस्थान के लालसोट विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए. 2019 में किरोड़ी राज्यसभा सांसद बने. अब एक बार फिर से किरोड़ी को प्रदेश में मंत्री पद से नवाजा गया है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में किरोड़ी ने सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. जिसमें डॉ किरोड़ी लाल मीणा 22510 वोट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं.