नाथद्वारा (राजसमंद). राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को सपरिवार श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए.मंदिर मंडल के अधिकारी शुधाकर शास्त्री ने उपरना ओढा और श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट कर उनका स्वागत किया.
नाथद्वारा पहुचे खाचरियावास ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि श्रीनाथजी आने वाले वैष्णवों की सुविधा के लिये गुजरात तक नई बसें शुरू की जाएंगी. इसके लिए बहुत जल्द एक हजार नई बसें खरीदी जाएंगी. राजस्थान सरकार के सभी मंत्री जनता के सेवक हैं, और सेवक बन कर ही कार्य करेंगे.
भाजपा को जनता ने जो भावुकता में वोट दिया है, वो गलत है. हमने सरकार बनते ही जनता के लिए कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, एक रुपये किलो गेहूं, शहीदों की विधवाओं को चार हजार रुपए की बजाय दस हजार दिये. हमने काम में कोई कमी नही रखी. मोदी ने सिर्फ झूठे वादे किए है.