राजसमंद. महिला और बाल विकास विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस को सप्ताह भर के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार को आमेट और कुंभलगढ़ ब्लॉक की करीब 150 से अधिक बालिकाओं को राजसमंद जिला मुख्यालय के प्रमुख सरकारी दफ्तरों में ले जाकर उन्हें दफ्तरों की कार्रवाई से अवगत कराया गया.
साथ ही जिला मुख्यालय के जिला परिषद सभागार का परीक्षण भी करवाया गया. वहीं जिला कलेक्टर सभागार में जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव की मौजूदगी में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक ने बालिकाओं से कहा कि वह अपना एक विजन फिक्स करें कि आपको आगे जाकर करना क्या है और किस विषय की पढ़ाई करनी है.
पढ़ेंः राजसमंद में शरद पूर्णिमा पर एक साथ विराजे करीब 102 लड्डू गोपाल
महिला बाल विकास सहायक निदेशक रश्मि कोशिश ने बताया कि महिला बाल विकास की ओर से उन बच्चियों को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह भर के तहत विजिट कराया जा रहा है. जो कभी अपने क्षेत्र से नहीं जा पाए. इस भ्रमण के दौरान सरकारी दफ्तरों में काम कैसे होता है यह बताया जा रहा है.
बता दें कि कुछ बालिकाओं ने पुलिस अधीक्षक से अपने सवाल पहुंचे. तो वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी सवालों का जवाब दिया और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सुझाव भी दिए. इसके साथ ही भुवन भूषण यादव ने बालिकाओं को सुझाव दिया कि देश-दुनिया की जानकारी के लिए हर रोज अखबार पढ़ा करें.