उदयपुर. राजस्थान के राजसमंद के देवगढ़ में एक बुजुर्ग दंपती को जिंदा जलाने के लिए पेट्रोल बम से हमला कर (Priest Couple set on Fire in Rajsamand) दिया गया. इस घटना के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. भाजपा इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. इस बीच प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग दंपती को उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में सरपंच पति सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
अब बुजुर्ग दंपती के बेटे ने गांव के लोगों और भीम-देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. पुजारी के पुत्र मुकेश प्रजापत के अनुसार उनका परिवार खाना खा रहा था. इसी दौरान करीब 12 से अधिक बदमाश आए और पेट्रोल बम से हमला कर दिया. इस घटना में पुजारी नवरत्न लाल (75) और पत्नी जमना देवी (60) बुरी तरह झुलस गए. मुकेश ने पानी डालकर आग बुझाई. उसने बताया कि विवाद को लेकर पहले ही कामली घाट चौकी पर रिपोर्ट भी दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पढ़ें. राजसमंद में पुजारी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल बम से किया हमला
पीड़ित के पुत्र ने बताया कि रविवार शाम को वो अपनी दुकान पर काम कर रहा (Attack on Priest Couple with Petrol Bomb) था. दुकान बंद कर हम लोग खाना खाने गए थे. इसी दौरान 12 से अधिक लोग आए और उन्होंने सबसे पहले मुझे पकड़ा और एक रस्सी से एक कोने में बांध दिया. बदमाशों के हाथ में पेट्रोल भी था, जिसको उन्होंने मेरे माता-पिता पर छिड़क दिया आग लगा दी. वहीं, दुकान में भी आग लगा दी.
इस दौरान मेरी आंखों के सामने मेरे पिता जलते हुए बाहर आए. मैं बार-बार चिल्ला रहा था, लेकिन कोई अंदर नहीं आया. काफी संघर्ष करके मेरे को बांधी हुई रस्सी को मैंने तोड़ा. उसके बाद पास में पड़ी हुई पानी की बाल्टी लेकर आया और जलते हुए माता-पिता पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. पीड़ित दंपती के पुत्र ने स्थानीय सरपंच विधायक सुदर्शन सिंह रावत और गांव के कई लोगों पर आरोप लगाया है. लंबे समय से हमारा परिवार मंदिर में पूजा-अर्चना करता रहा है, लेकिन स्थानीय सरपंच और विधायक ने मिलकर दूसरे आदमी को मंदिर में रखना चाह रहे हैं.
इन लोगों ने मंदिर का ताला तोड़कर के दूसरे आदमी को मंदिर में पूजा करने के लिए लगा दिया. इस घटना के बाद हम 1 महीने से मेरे माता-पिता और हम लोग मंदिर नहीं जा रहे हैं. मंदिर की जमीन पर स्थानीय सरपंच और विधायक सुदर्शन सिंह दुकान बनाना चाहते हैं. पीड़ित के बेटे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाकर कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाएं. अगर मुख्यमंत्री गहलोत गुहार नहीं सुनेंगे तो वे लोग प्रधानमंत्री मोदी को अपना दर्द बताएंगे.
सरपंच पति सहित चार गिरफ्तार- पेट्रोल बम फेंक जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजयपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच पति सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में लापरवाही बरतने पर देवगढ़ थाना अधिकारी शैतान सिंह नाथावत और कामलीघाट चौकी प्रभारी राजू सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के आरोपी विजयपुरा सरपंच पति हरदेव भाट हीरा की बस्सी निवासी नरेंद्र पुत्र गंगा सिंह दिनेश उर्फ भंवर सिंह पुत्र दिलीप सिंह जितेंद्र जीतू सहित 11 आरोपियों को हिरासत में लिया है. राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नरेंद्र सिंह ने घटना कराने का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि 20 हजार रुपए की सुपारी दी गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.