देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें रोडवेज बस और कार की आमने सामने जोरदार भिंड़त हो गई. इस हादसे में कार चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं एक महिला गम्भीर घायल हो गई. भिड़ंत के बाद रोडवेज बस सड़क पर पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं क्रेन की सहायता से बस को खड़ी करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई.
दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि शनिवार शाम को जयपुर से उदयपुर की ओर जा रही रोडवेज बस की सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई. सूचना पर दिवेर थाना हेड कांस्टेबल रामसहाय मयजाब्ता मौके पर पहुंच कार सवार गम्भीर घायल कार चालक और महिला को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान कार चालक संजीव कुमार (45) की मौत हो गई.
पढ़ें- दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप
वहीं कार चालक की पत्नी संगीता देवी गम्भीर रूप से घायल हो गई. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया. हादसा इतना भीषण था कि भिड़ंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. वहीं बस भिड़ंत के बाद सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि रोडवेज बस में सवार यात्रियों को ज्यादा चोटे नहीं लगी है. कार सवार पति-पत्नी दोनों गांधीनगर गुजरात से कानपुर जा रहे थे. मृतक के शव को देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया गया है.