राजसमंद. जिले के केलवाड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को रिवॉल्वर कारतूस और सोने के ईंट की ठगी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जितेंद्र सिंह पिता भरत सिंह राजपुरोहित निवासी आशापूर्णा कॉलोनी, जालोर ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इस मामले में पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि जितेंद्र अन्य दोस्तों के साथ कुंभलगढ़ घूमने आया था. वहीं, उसने अपनी कार गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी कर दी थी. इसी दौरान किसी ने गाड़ी के कांच का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा बैग लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. पीड़ित ने बताया था कि बैग में मोबाइल फोन, रिवॉल्वर, कारतूस रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि सुबह जब हम कार के पास पहुंचे तो वहां गाड़ी का शीशा टूट पड़ा था. साथ ही उसमें रखा बैग गायब था.
पढ़ें. बारां : एक सप्ताह में तीन तलाक का दूसरा मामला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैसे पकड़े गए आरोपी
असल में पुलिस के मुखबिर को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति एक महंगा मोबाइल बेंचने की फिराक में है. जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों संदिग्धों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें. मुझे और किसी पद की जरूरत नहीं : मंत्री हरीश चौधरी
इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के घर से एक रिवाल्वर, 6 कारतूस और करीब 23 हजार के दो मोबाइल बरामद किए. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह समान उन्होंने एक महीने पहले परशुरामजी रोड पर निर्माणधीन मकान के बाहर खड़ी कार से चुराया था. पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ जारी रखी है. जानकारी के अनुसार संदिग्ध शहर में हुई कई वारदातों में शामिल हो सकते हैं.