राजसमंद. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 8 स्थित दो होटलों में देह व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा था. इसकी पुष्टि शुक्रवार को पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान हुई. पुलिस ने दो होटलों पर दबिश देकर जिस्मफरोशी का धंधा करती चार युवतियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को इस संबंध में काफी समय से गोपनीय सूचनाएं मिल रही थी. ऐसे में मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इसका सत्यापन किया. पुष्टि होने के बाद राजसमंद पुलिस के डीएसटी टीम द्वारा दोनों ही होटलों पर छापा मारा गया और नेशनल हाईवे 8 पर स्थित छापामारी करते हुए देह व्यापार में लिप्त चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः CAA-NRC के खिलाफ जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू...नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'
पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि NH8 बड़ारड़ा स्थित होटल सागर और राजनगर स्थित होटल जयदीप में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिस पर टीम गठित ने बोगस ग्राहक बनकर दबिश दी और होटल सागर से दो युवतियां को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया. पुलिस जानकारी के अनुसार यह युवतियां पश्चिम बंगाल, झारखंड और मुंबई की है.