राजसमंद. सांसद दीया कुमारी मंगलवार को राजसमंद के दौरे पर रही. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय के अणुवूत सभागार में डिजिटल गांव योजना और मोबाइल वैन कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बता दें कि डीजी गांव योजना के तहत राजसमंद के 211 पंचायतों को डिजिटल किया जाएगा.
वहीं इस दौरान दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का आभार व्यक्त किया और कहा कि डिजिटल गांव योजना मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसका उद्देश्य दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों को संचार के माध्यम से आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर शिक्षित करना है. जिससे घर बैठे व्यक्ति को दैनिक जरूरतों की कार्य पूर्ण हो सके. डिजिटल गांव योजना के तहत सबसे पहले इंटरनेट नेटवर्क व्यवस्था को सुधारा जाएगा.
पढ़े: कमाल का सरकारी स्कूल: शिक्षक दंपति का नवाचार बच्चों को आया रास, खेल-खेल में पढ़ाई और खुद का बैंक भी
सांसद दीया कुमारी ने कहा कि निश्चित समय अवधि में मोबाइल वैन पूरे जिले भर का दौरा करके प्रत्येक गांव में पहुंचेगी और हर पंचायत स्तर एक केंद्र बनाया जाएगा. जहां से पंचायत से जुड़े सभी गांव इस योजना से संबंध में जाने राजस्थान की पहली डिजिटल टेक्नोलॉजी लेस मोबाइल वैन के बारे में भारत सरकार और सीएससी इंडिया द्वारा प्रदान की वेन में एक डिजिटल लैब बनी हुई है.
पढ़ें- विधायक महिया ने परिवहन मंत्री से की इस्तीफे की मांग, कहा- भ्रष्टाचार के लिए कांग्रेस और CM जिम्मेदार
जिसमें 4 लैपटॉप, एक एलसीडी लगी हुई है. साथ ही पावर जनरेटर लगा हुआ है. यह सुदूर गांव के नागरिकों को डिजिटल इंडिया संदेश और सरकार की सेवाएं देंगी. यह आम लोगों के घर में डिजिटल जागरूकता और डिजिटल साक्षरता लाएगी. इस पहल से युवाओं और महिलाओं को शिक्षा मिल सकेगी. इस अवसर पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता अधिकारी उपस्थित थे.