राजसमंद. शहर सहित आसपास के इलाकों में शुक्रवार देर शाम को फिर एक बार मौसम का मिजाज बदला. जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ. जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा. तेज बारिश से शहर वासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ तापमान में भी गिरावट आई देखने को मिली. शुक्रवार सुबह ही सूर्य देव तेज धूप के साथ निकले. जिससे शहरवासियों को पूरे दिन भर भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा
शाम होते मौसम के मिजाज में बदलाव आया .शाम से ही शहर में रिमझिम बारिश शुरू हुई. इस रिमझिम बारिश से जहां एक ओर शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता और बढ़ने लगी. क्योंकि जहां एक और पहले से ही खेतों में पानी भरा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ फिर शुरू हुई बारिश से कई खेतों में और पानी भरने के आसार लगाए जा रहे थे. अब देखना होगा. कि जाते हुए मानसून की यह बारिश राजसमंद के लाइफलाइन कही जाने वाली राजसमंद झील में कितने पानी की आवक होती है.