राजसमंद. कोरोना महामारी के चलते जिले में 78 दिन से बंद राजनगर और कांकरोली सब्जी मंडी मंगलवार से खुलेगी. सोमवार को दोनों सब्जी मंडियों में साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया. नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों पर लॉकडाउन के तहत दोनों सब्जी मंडियों को बंद कर दिया गया था. वर्तमान हालातों को देखते हुए इन सब्जी मंडियों को फिर से खोला जा रहा है.
स्वास्थ्य निरीक्षकों को राजनगर और कांकरोली सब्जी मंडी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उन्हें निर्देशित किया गया है कि मंडियों में नगर परिषद द्वारा जारी आवंटन-पत्र के आधार पर सब्जी विक्रेताओं को प्रवेश देकर दिया जाए. साथ ही सब्जी विक्रेताओं को उनके तय प्लेटफॉर्म की संख्या देखकर ऑड-इवन की स्वीकृति के अनुसार बैठाने की व्यवस्था की जाए. वहीं, बिना आवंटन और अनुज्ञा-पत्र वाले विक्रेताओं को किसी भी हाल में मंडी में प्रवेश नहीं देने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश से अब तक करीब 70 हजार के चालान, 1 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना वसूल
साथ ही बता दें कि नगर परिषद ने सब्जी विक्रेताओं को तय निर्देशों के अनुसार बैठाने और व्यवस्थाएं सुचारू रखने के लिए 2 पारियों में 2 कार्मिकों की तैनाती करना सुनिश्चित किया है. वहींं, नगर परिषद ने कार्मिकों को मंडी परिसर में एक समय में 50 से अधिक लोगों को इकट्ठा नहीं होने देने के लिए कहा है. साथ ही मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा.