देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ एरिया के तहत आने वाले बरार दपटा गांव में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश देकर वहां रखी अवैध शराब को जप्त किया है, जिसकी बाजार कीमत 60 हजार रुपए है.
बरार ग्राम पंचायत में जहां ग्रामीण पिछले पांच साल से शराब बंदी लागू करने के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वही यहां आए दिन सबसे ज्यादा अवैध रूप हथकड़ शराब के दर्जनों मामले आबकारी विभाग में दर्ज हैं. एक तरफ शराब बंदी आंदोलन चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है. ग्राम पंचायत में 15 अप्रैल को कानूनी प्रक्रिया के तहत शराबंदी लागू करने के लिए मतदान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कोटा: 180 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी, दो तस्करों को दबोचा
देवगढ़ कामलीघाट आबकारी अधिकारी ओम सिंह चुंडावत ने बताया, जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा और विकाश जोशी के निर्देशन में मुखबिर की सूचना मिली. सूचना पर दपटा गांव में कुशल सिंह पिता माधो सिंह अपने मकान में अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा है. इस पर मय जाप्ता गांव पहुंच घर पर दबिश दिया. आरोपी को भनक लगते ही मौके से फरार हो गया.
वहीं आरोपी के घर से 18 कार्टून में भरी 108 बोतलें 432 पव्वे अवैध रूप से राजस्थान निर्मित मदिरा को बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर पकड़ने के लिए धरपकड़ शुरू कर दी है.