राजसमंद. जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र के जेके सर्कल के पास गैस गोदाम परिसर में बने एक मकान के पीछे के हिस्से में एक व्यक्ति का संदिग्ध शव मिला है. गैस गोदाम में काम कर रहे लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना कांकरोली पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंचे कांकरोली थाना अधिकारी योगेश व्यास ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखकर उच्च अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया. जिसके बाद राजसमंद डिप्टी गोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव को इस मामले की जानकारी दी.
पढ़ें- बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त
जिसके कुछ देर बाद जिला पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बारीकी से पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. राजसमंद डिप्टी गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस द्वारा सभी पहलुओं के साथ जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान मुरलीधर के रूप में की गई है.