ETV Bharat / state

अमर जवान ज्योति पर 17 शहीदों की जीवनी उकेरी गई, लोग एक साथ पढ़ सकेंगे वीरों की दास्तां - नगर परिषद राजसमंद

राजसमंद में जिला मुख्यालय के अमर जवान ज्योति पर 1965 से लेकर 2019 तक शहीद हुए भारतीय सेना के 17 जवानों की जीवनी को दीवारों पर उकेरा. जिससे यहां आने वाले लोगों को देश के लिए जान देने वाले शहीदों के बारे में पता चलेगा.

राजसमंद अमर जवान ज्योति, Rajsamand Amar Jawan Jyoti, राजस्थान की खबर, rajasthan news
17 शहीदों की जीवनी उकेरी गई
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:32 AM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय के अमर जवान ज्योति पर नगर परिषद राजसमंद की ओर से 1965 से लेकर 2019 तक शहीद हुए भारतीय सेना के 17 जवानों की जीवनी को अमर जवान ज्योति की दीवारों पर उकेरा गया.

17 शहीदों की जीवनी उकेरी गई

इन सभी 17 जवानों की छवि और उनके जीवन परिचय को अमर जवान ज्योति की दीवारों पर बताया गया है. इससे यहां आने वाले लोगों को इन जवानों के बारे में पता चल सके. जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया.

पढ़ेंः राजसमंदः दो होटलों पर दबिश देकर पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाभोड़, चार युवतियां गिरफ्तार

अमर जवान ज्योति पर जवानों की जीवनी को उकेरने का काम पूरा हो चुका है. राजसमंद जिला प्रशासन राजसमंद नगर परिषद के तत्वाधान में 1965 से लेकर 2019 तक 17 जवान जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनको चित्रों को अमर जवान ज्योति की भीतरी चित्र पर उकेरा गया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जिले में जब इन 17 सूर्य वीरों की गाथा को एक जगह पढ़ा और समझा जा सकेगा.

पढ़ेंः राजसमंदः नगर परिषद की लापरवाही के कारण कई स्थानों पर गंदगी का लगा अंबार

वहीं अमर जवान ज्योति पर शहर सहित बाहर से आने वाले लोगों को इन मातृभूमि के लालो की गाथा पढ़ने का परिचय मिल सकेगा और लोग इन शूरवीर ऊपर गर्व कर सकेंगे जिला प्रशासन किस काम को लेकर शहर भर में चर्चा है और तारीफ की जा रही है.


राजसमंद. जिला मुख्यालय के अमर जवान ज्योति पर नगर परिषद राजसमंद की ओर से 1965 से लेकर 2019 तक शहीद हुए भारतीय सेना के 17 जवानों की जीवनी को अमर जवान ज्योति की दीवारों पर उकेरा गया.

17 शहीदों की जीवनी उकेरी गई

इन सभी 17 जवानों की छवि और उनके जीवन परिचय को अमर जवान ज्योति की दीवारों पर बताया गया है. इससे यहां आने वाले लोगों को इन जवानों के बारे में पता चल सके. जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया.

पढ़ेंः राजसमंदः दो होटलों पर दबिश देकर पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाभोड़, चार युवतियां गिरफ्तार

अमर जवान ज्योति पर जवानों की जीवनी को उकेरने का काम पूरा हो चुका है. राजसमंद जिला प्रशासन राजसमंद नगर परिषद के तत्वाधान में 1965 से लेकर 2019 तक 17 जवान जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनको चित्रों को अमर जवान ज्योति की भीतरी चित्र पर उकेरा गया है. पहली बार ऐसा हुआ है कि जिले में जब इन 17 सूर्य वीरों की गाथा को एक जगह पढ़ा और समझा जा सकेगा.

पढ़ेंः राजसमंदः नगर परिषद की लापरवाही के कारण कई स्थानों पर गंदगी का लगा अंबार

वहीं अमर जवान ज्योति पर शहर सहित बाहर से आने वाले लोगों को इन मातृभूमि के लालो की गाथा पढ़ने का परिचय मिल सकेगा और लोग इन शूरवीर ऊपर गर्व कर सकेंगे जिला प्रशासन किस काम को लेकर शहर भर में चर्चा है और तारीफ की जा रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.