राजसमंद. जिले में मोटरसाइकिल चोरियों के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु थाना अधिकारी जितेंद्र कुमार आंचलिया के निर्देशन में एक टीम गठित की गई. टीम द्वारा जिले उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चुराने वाली गैंग को पकड़ा गया. जिसमें गैंग के तीन सदस्य पुलिस के हाथ लगे और चौथा फिलहाल फरार है.
शनिवार को नाथद्वारा थाने पर प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने खुलासा करते हुए बताया कि गैंग लीडर राकेश उर्फ गोगा कुमावत और उसके दो साथी लालूराम, लाला गुर्जर और जगदीश खटीक को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने नाथद्वारा थानां क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना कबूल किया है.
पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट
बता दें कि अभियुक्त गण रैकी कर सुनसान जगहों पर खड़ी मोटरसाइकिल को लॉक तोड़कर या घिसी हुई चाबी लगाकर चुरा ले जाते थे. साथ ही उसका हुलिया बदलकर उसे बेच देते थे. जो मोटरसाइकिल नहीं बिकती उसे काटकर स्क्रैप में भेज देते थे. वहीं इनका एक अन्य साथी अशोक कुमावत फिलहाल फरार है. अभियुक्तों ने बताया कि अशोक के पास करीब 15 मोटरसाइकिल हैं, जिन्हें बरामद किया जाना अभी बाकी है.
प्रारम्भिक पूछताछ में गैंग द्वारा अब तक पिछले वर्ष में 100 के करीब मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया गया है. जिसमें से 28 चुराई हुई मोटरसाइकिल ओर दो इंजन और पांच चेचिस नाथद्वारा पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिए गए है. शेष मोटर साइकिल अभियुक्तों द्वारा काटकर स्क्रेप में बेचना बताया गया है. फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ जारी है.
पढ़ेंः जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 205Kg गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अभियुक्तों द्वारा नाथद्वारा कस्बे के बस स्टैंड, लालबाग, तहसील परिसर, नाथुवास कोर्ट परिसर और अन्य स्थानों से करीबन 45 मोटरसाइकिल, कांकरोली थाना क्षेत्र के आर के हॉस्पिटल, मेवाड़ क्लब, द्वारकाधीश पार्किंग, सोमनाथ चौराहा, धुंधला माताजी और बस स्टैंड सहित अन्य जगहों से करीब 40 मोटरसाइकिल, दो मोटरसाइकिल राजनगर थाना सर्कल, 14 मोटरसाइकिल सुखेर थाना के सेलिब्रेशन मॉल के पास से, वहीं एक मोटरसाइकिल उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र से चुराना बताया गया है.