राजसमंद. प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को उदयपुर एसीबी की टीम ने राजसमंद में कार्रवाई करते हुए कुंभलगढ़ पंचायत समिति में एक संविदाकर्मी को 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्वत की यह राशि पेंशनर के एरियर की रकम को रिलीज करने की एवज में मांग रहा था.
एसीबी के अधिकारी ने बताया कि फरियादी ने शिकायत दी थी कि उपकोष अधिकारी के नाम से संविदाकर्मी 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन करवाया. मामले के सत्यापन के बाद मंगलवार को एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी संविदाकर्मी पेंशनर के एरियर की रकम को रिलीज करने की एवज मे रिश्वत की मांग कर रहा था.
पढ़ें- जयपुर में फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार, महज 5 दिन में 198 शराब माफिया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार उदयपुर एसीबी की यह पूरी कार्रवाई एसीबी एएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में हुई. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी संविदाकर्मी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.