ETV Bharat / state

देवगढ़ में 2 दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 7:48 AM IST

राजसमंद जिले के देवगढ़ नगर पालिका स्थित मां करणी माता मेला ग्राउंड पर दो दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी दंगल का आयोजन हो रहा है. दंगल में राजस्थान के सभी जिलों से 365 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

Rajasthan Kesari Dangal in Deogarh, Wrestling organized in Deogarh
देवगढ़ में 2 दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ नगर पालिका स्थित मां करणी माता मेला ग्राउंड पर दो दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी दंगल का आयोजन हो रहा है. दंगल में राजस्थान के सभी जिलों से 365 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत समारोह की अध्यक्षता आमेट नगर पालिका के चेयरमैन कैलास मेवाडा ने की. दंगल प्रतियोगिता याराना जिम देवगढ़ के तत्वाधान में आयोजित 2 दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का करणी माता मेला ग्राउण्ड में कुणाल धाभाई, नरेश गायरी एवं चन्द्र मेवाड़ा द्वारा विधायक रावत का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

दंगल में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेट पर दूधिया रोशनी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के लगभग सभी जिलों से 365 पहलवान, जिसमें से 50 महिला पहलवान जिनमें अधिकांश राष्ट्रीय स्तर के 50, 55, 60, 70 किग्रा. वजन प्लस राजस्थान केसरी हैं, दंगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं. जिनमें उल्लेखनीय अनिल भीम अलवर, बबलू गुर्जर इत्यादि हैं.

पढ़ें- देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन

विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनका भरसक प्रयास भीम विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, जिनके लिए देवगढ़ और भीम में मॉडल स्टेडियम के अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी मीनी खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी संवेदनशील सरकार खिलाड़ियों के हित में अनेक सुविधाए उपलब्ध करा रही है. पहलवानों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मेट विधायक रावत के अथक प्रयास से नगर पालिका देवगढ़ द्वारा उपलब्ध कराया गया है.

देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ नगर पालिका स्थित मां करणी माता मेला ग्राउंड पर दो दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी दंगल का आयोजन हो रहा है. दंगल में राजस्थान के सभी जिलों से 365 पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत समारोह की अध्यक्षता आमेट नगर पालिका के चेयरमैन कैलास मेवाडा ने की. दंगल प्रतियोगिता याराना जिम देवगढ़ के तत्वाधान में आयोजित 2 दिवसीय तृतीय राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का करणी माता मेला ग्राउण्ड में कुणाल धाभाई, नरेश गायरी एवं चन्द्र मेवाड़ा द्वारा विधायक रावत का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

दंगल में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेट पर दूधिया रोशनी में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान के लगभग सभी जिलों से 365 पहलवान, जिसमें से 50 महिला पहलवान जिनमें अधिकांश राष्ट्रीय स्तर के 50, 55, 60, 70 किग्रा. वजन प्लस राजस्थान केसरी हैं, दंगल स्पर्धा में भाग ले रहे हैं. जिनमें उल्लेखनीय अनिल भीम अलवर, बबलू गुर्जर इत्यादि हैं.

पढ़ें- देश की पहली राजधानी बना रायपुर जहां दूसरी बार लगा लॉकडाउन

विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनका भरसक प्रयास भीम विधानसभा क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है, जिनके लिए देवगढ़ और भीम में मॉडल स्टेडियम के अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गांधी मीनी खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की जनकल्याणकारी संवेदनशील सरकार खिलाड़ियों के हित में अनेक सुविधाए उपलब्ध करा रही है. पहलवानों के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मेट विधायक रावत के अथक प्रयास से नगर पालिका देवगढ़ द्वारा उपलब्ध कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.