प्रतापगढ़. जिले के कोतवाली इलाके के बसाड़ गांव में डीजे की धुन पर पिस्टल लहराकर डांस करने और फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो बाल अपचारियों को डिटेन किया गया है. इस मामले में गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है.
कोतवाली थानाप्रभारी रवीन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि बसाड़ गांव में दो शख्स बस स्टैंड पर खड़े हैं. जिनके पास पिस्टल है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. वहीं, कुछ समय पहले इनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें दोनों आरोपी हाथों में अलग-अलग पिस्टल लहराकर डीजे पर डांस करते नजर आए थे.
इसे भी पढ़ें - Thugs Arrested in Jodhpur: हिस्ट्रीशीटर से ठगे 18 लाख और फिर शाही शादी के नाम पर व्यापारी को लगाया 2 करोड़ का चूना
इधर, सूचना के बाद पुलिस टीम बसाड़ बस स्टैंड पहुंची, जहां मुखबिर के बताए हुलिए के दो लोगों को रोड किनारे से पकड़ लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों की पहचान जाहिर की. बताया गया कि दोनों आरोपियों जिले के गोरधनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम हथुनिया के निवासी हैं. पहले आरोपी का नाम अमान खां पुत्र कमाल खां पठान के रूप में हुई है तो दूसरी की शिनाख्त नदीम खां पुत्र जाकिर खां पठान के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद दोनों की तलाशी ली गई. इस दौरान अमान के पास एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. इस संबंध में दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया.